29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाल-ए-स्कूल: स्कूलों में बच्चों के लिए बैंच तक नहीं, लाइब्रेरी पर लगा है ताला

सीएम राइज स्कूलों का हाल स्कूल में टाट पट्टी पर बैठ रहे छात्रलाइब्रेरी में किताबें भी नहीं  

2 min read
Google source verification
school_india.jpg

schools

ग्वालियर। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले सीएम राइज स्कूलों में भी हाल कुछ ठीक नहीं हैं। किला गेट स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक सीएम राइज स्कूल-2 में बच्चों को टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ना पड़ रहा है। कई जगह गंदगी है, विद्यालय के कॉरिडोर को पीकदान बना दिया है। लाइब्रेरी पर ताला लगा हुआ है, क्योंकि उसकी छत जर्जर हो चुकी है। सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को भर्ती करने के लिए जोर-शोर से प्रचार किया गया था, लेकिन स्कूल खुलने के दो महीने बाद भी सभी छात्रों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। उन्हें टाट पट्टी पर बैठाया जा रहा है। स्कूल के कुछ कमरों में बेंच थीं, लेकिन कक्षा 7 और 8 के छात्र टाट पट्टी पर ही बैठे थे।

दो शिफ्ट में चलती हैं कक्षाएं

कक्षा 8 में सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका ऊषा देवी खरे ने बताया, विद्यालय में कक्षाएं 2 शिफ्ट में चलाई जाती हैं। सुबह 7 बजे से 12 बजे तक छात्रों की क्लास होती है और उनका पूरा स्टाफ अलग रहता है। उसके बाद दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक छात्राओं को पढ़ाया जाता है। अध्यापिका ने बताया, चूंकि विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, इसलिए कक्षाएं दो शिफ्ट में होती हैं।

शौचालय में कचरा

शौचालय की दीवारों पर काई जमी हुई थी और कचरा पड़ा हुआ था। स्कूल में छात्रों के लिए दूसरा शौचालय बना हुआ है, उसका इस्तेमाल नहीं होता।

लाइब्रेरी में ताला

एक कर्मचारी ने बताया, लाइब्रेरी में ताला लगा है, क्योंकि इसकी छत जर्जर होने से इसे खोला नहीं जाता। उधर प्राइमरी के बच्चों के लिए जो लाइब्रेरी बनी हुई थी, उसमें किताबें नहीं थी। लाइब्रेरी में मिड डे मील का खाना रखा हुआ था। कक्षा 4 की अध्यापिका मनीषा त्रिपाठी ने बताया, छात्रों को सप्ताह में 2 दिन लाइब्रेरी में लाया जाता है, और किताबें दूसरे पुस्तकालय से लाकर दी जाती हैं। बच्चे पढ़ने के बाद उसे वापस लाइब्रेरी में रख देते हैं।

संज्ञान लिया जाएगा

मेरी नियुक्ति यहां कुछ दिन पहले हुई है। इस कारण मुझे इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो निरीक्षण किया जायेगा और मामले में संज्ञान लिया जाएगा।- अजय कटिहार, जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर

प्रिंसिपल से संपर्क करो

स्कूल के एचएम से स्कूल के हालातों के बारे में पूछा, तो उन्होंने प्रिंसिपल मैडम से संपर्क करने को कहा। प्रिंसीपल दूसरे सीएम राइज स्कूल में बैठती हैं।