28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न पीने का पानी, न बेहतर सड़कें, 5 साल में भी नहीं हो पाया हल

वोटर बोले- विधायक और भाजपाई पार्षदों में मनमुटाव बड़ी समस्या

2 min read
Google source verification
news

Hujoor

भोपाल. नगर निगम सीमा में शामिल होने के बावजूद हुजूर विधानसभा क्षेत्र की 80 प्रतिशत कॉलोनियां पांच साल बीतने के बाद भी बीएमसी को हैंडओवर नहीं हुई हैं। इस विधानसभा के 12 वार्डों में अंदरूनी सड़कें, निकासी के लिए नाली और जलापूर्ति की खराब स्थिति से मतदाता नाराज हैं। मर्जर और बड़ा तालाब कैचमेंट का विवाद हुजूर की बड़ी समस्याओं में से एक है।


पत्रिका ने जब इलाके की नब्ज टटोली तो पता चला कि विधायक और भाजपा पार्षदों में तालमेल की कमी क्षेत्र में पिछड़पेन की बड़ी वजह है। चूनाभट्टी चौराहे से सर्वधर्म पुल पार करते ही हुजूर विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा क्षेत्र कोलार है। मेनरोड से सटे साईं नगर में रहने वाले 74 वर्षीय सुनील सक्सेना मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद पानी नहीं मिलने से नाराज हैं। 14 साल से साईं नगर में रह रहा उनका परिवार आज भी बीमाकुंज से पानी भरकर लाता है। परिवार की बुजुर्ग शशि दुबे बताती हैं नगर निगम में जुडऩे के बावजूद यहां कोलार डैम, बड़ा तालाब और नर्मदा का पानी नहीं आता। थोड़ा आगे सड़क की दूसरी तरफ मौजूदा सर्वधर्म सोसाइटी में रहने वाली छाया जाधव, हेमलता सराठे, मनीषा चौहान बताती हैं कि वार्ड 82 में कुत्तों और सुअरों का आतंक है। नगर निगम कॉल सेंटर में शिकायत करने पर सिर्फ कंप्लेट नंबर मिलता है, निराकरण नहीं।

कल्पना चावला गार्डन के दीपक अग्रवाल ने कहा कि वार्ड 83 में भूमिपूजन को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा और पार्षद मीणा का विवाद इस अनबन का सबसे बड़ा प्रमाण है। इसी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्र होशंगाबाद रोड के वार्ड 85 कटारा हिल्स की भी यही कहानी है। वार्ड 85 की सिल्वर स्टेट वाटिका में रहने वाले बीएचईएल कर्मी हरीश दुबे बताते हैं कि बागसेवनिया थाने से कटारा हिल्स आने के एकमात्र मार्ग पर 5 किमी के रास्ते पर 200 से ज्यादा गड्ढे हैं। यहां की पुरानी कालोनी बागसेवनिया, बागमुगालिया में सड़कें तक नहीं हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा जीतने के बाद कभी यहां मिलने तक नहीं आए। इसी विधानसभा सीट के बैरागढ़ क्षेत्र में शहर के सबसे पुराने वार्ड क्रमांक 1 से 6 मौजूद हैं। सिंधी समुदाय बहुल यह इलाका कपड़ा बाजार के रूप में जाना जाता है। पांच साल पहले बाजार को व्यवस्थित करने का वादा भाजपा ने अभी तक पूरा नहीं किया है। संकरी गलियों में गोदाम और शोरूम वाले इस इलाके में पिछले साल भीषण अग्नि कांड हुआ था। पर्याप्त सरकारी मदद नहीं मिलने का गुस्सा अभी यहां के व्यापारियों की आंखों में झलकता है।

ग्रामीण इलाकों में एक बोरी सीमेंट में बनाया शौचालय
हुजूर विधानसभा सीट के ग्रामीण इलाकों में तुमड़ा, नीलबड़, भैसाखेड़ी, कजलीखेड़ा, बोरदा, रापडि़या, बर्रई, भौंरी आते हैं। यहां बड़ी आबादी रहती है, जो बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान है। इन गांवों में घटिया किस्म के सरकारी शौचालय बना दिए हैं, जो जर्जर होने लगे हैं। बोरदा मोड़ की चौपाल पर मिले बेलदार मनोहर सिंह ने बताया कि एक बोरी सीमेंट में यहां शौचालय बना दिए। किसान सुरेश सिंह के अनुसार शौचालय बनाने के नाम पर 12हजार रुपए भी नहीं मिले।

पिछले चुनावों में किसका कब्जा
वर्ष दल विधायक
2013 भाजपा रामेश्वर शर्मा
2008 भाजपा जितेंद्र डागा
2003 भाजपा बाबूलाल गौर (परिसीमन पूर्व)
1998 भाजपा बाबूलाल गौर (परिसीमन पूर्व)
एक नजर
295736 मतदाता संख्या
154974 पुरुष मतदाता
140540 महिला मतदाता
210 सर्विस वोटर
13 थर्ड जेंडर
12 कुल बीएमसी वार्ड
02 कांग्रेस पार्षद
10 भाजपा पार्षद