19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा में अब नया चैलेंज, चैट जीपीटी से बन रहे फर्जी पेपर

new challenge- परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र अध्यक्ष और शिक्षकों की भी होगी चेकिंग

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 02, 2024

chat-gpt-demo.jpg

उमा प्रजापति

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इससे पहले ही फर्जी पेपर बनाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) मप्र द्वारा फर्जी गिरोह के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें 70 से अधिक गिरोह की सूची मंडल ने साइबर पुलिस को सौंपी है। यह अभियान अभी भी जारी है। सोशल मीडिया पर छात्रों को ओरिजिनल पेपर देने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले यह गिरोह चैटजीपीटी की मदद से फर्जी पेपर तैयार कर रहे हैं, जो देखने में एमपी बोर्ड के पेपर के जैसे ही हैं, जिसमें बकायदा मंडल का लोगो भी लगा होता है।

विद्यार्थी रहें सावधान, झांसे में न आएं इसके खिलाफ माशिमं ने एक नोटिस जारी किया है। लिखा गया है सोशल मीडिया पर 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फर्जी पेपर दिखाए जा रहे हैं। कई छात्र पढ़ भी रहे हैं, लेकिन असल में ये सभी पेपर्स फेक हैं। अहम बात यह है कि यह फर्जी पेपर पूरी तरह से असली सैंपल पेपर से मिलतेजुलते हैं जिसकी वजह से छात्र सबसे ज्यादा कंफ्यूज हो रहे हैं।

परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल मिला तो होगी जेल

पिछले साल परीक्षा से कुछ समय पहले पेपर लीक की घटना के बाद मंडल में परीक्षा के दौरान मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है। सिर्फ कलेक्टर प्रतिनिधि के पास ही मोबाइल होगा। केंद्र अध्यक्ष और ड्यूटी देने वाले अन्य शिक्षक भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते। परीक्षा केंद्रों पर इन लोगों की चेकिंग होगी, साथ ही परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को मोबाइल न होने का सर्टिफिकेट भी देना होगा।

हाईस्कूल परीक्षा के लिए प्रदेश में 3 हजार 866 एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए 3 हजार 637 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए मुरैना में सबसे अधिक 62 संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, इसके बाद ग्वालियर में 52 और भिंड में 51 केंद्र हैं। भोपाल यह परीक्षा 103 केंद्रों पर होगी। इसमें 10 संवेदनशील एवं 6 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

सीधी बात: केडी त्रिपाठी, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल

हर साल पेपर लीक होते हैं, रोकने क्या इंतजाम किये हैं?
फर्जी पेपर तैयार करने वाले गिरोह के लिए मंडल द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभी 72 गिरोह की सूची साइबर पुलिस को सौंपी है।

क्या सभी ग्रुह्रश्वा पर नजर रखना संभव है? रोज नए ग्रुह्रश्वा सक्रिय हो रहे हैं। जिन पर नजर रखना आसान नहीं है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को सावधान रहना चाहिए।

ऑरिजनल पेपर की पहचान कैसे की जाती है?
मंडल ने पेपर में इंटरनल सिक्योरिटी भी बढ़ाई है। इसलिए ऑरिजिनल पेपर लीक करना आसान नहीं होगा। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।