18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI Alert For Health : अब एआइ बताएगा बीमारी, जान सकेंगे भविष्य में आपको होने वाला है कौन सा रोग, जानें कैसे करेगा मदद

AI Alert For Health: अब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बीमारियों की जांच के साथ ही मरीजों को भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में ही सचेत किया जाएगा। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की मदद ली जाएगी...

less than 1 minute read
Google source verification
ai_alert_for_diseases_in_future.jpg

AI Alert For Health : शशांक अवस्थी. अब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बीमारियों की जांच के साथ ही मरीजों को भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में ही सचेत किया जाएगा। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की मदद ली जाएगी। प्रदेश में सबसे पहले एआइ आधारित कियोस्क हमीदिया अस्पताल में लगाया जा रहा है। अगले हफ्ते से मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।

प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार कियोस्क सौ फीसदी सही जानकारी देगा, यह जरूरी नहीं है। हां, मरीजों और उनके परिजनों को भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में जरूर सचेत कर देगा।

पुराने भवन में भी लगेंगी 3 मशीनें

चिकित्सा शिक्षा विभाग और कार्निकोज हेल्थकेयर ने मिलकर यह एआइ आधारित कियोस्क तैयार किया है। पहले चरण में इसे हमीदिया के ओपीडी रजिस्ट्रेशन और गायनिक विभाग की ओपीडी में लगाया है। जबकि, तीन मशीनें पुराने भवन में लगेंगी।

ये भी पढ़ें:21 ट्रेनों का बदला रूट, दिसंबर में कई ट्रेन कैंसिल, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर कर लें चेक, कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन
ये भी पढ़ें: Weather Update : जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात ने बिगाड़ा मौसम, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड