
कई रूटों पर घट गई बसें
भोपाल. मध्यप्रदेश में बुधवार को कई बसें बंद हो गई हैं. कई रूटों पर चलनेवाली बसों की संख्या में जबर्दस्त कमी आई है. पंचायत चुनावों के लिए बसों का अधिग्रहण किए जाने के कारण ये दिक्कत पैदा हुई है. अभी बसों का और अधिग्रहण होना है जिससे रूट पर बसें और घट जाएंगी. इसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बसों की संख्या कम होने से जो बसें सड़कों पर दौड़ रहीं हैं उनमें यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। बसों की यह कमी कम से कम चार दिनों तक बनी रहेगी।
पंचायत चुनावों के लिए प्रदेशभर में बस अधिग्रहित की जा रहीं हैं. पंचायत चुनाव 25 जून से 1 जुलाई तक होने हैं। ग्वालियर में 200 बसों का अधिग्रहण किया गया है. इसी तरह जबलपुर में पंचायत चुनाव के लिए 436 बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है. परिवहन विभाग ने इन बसों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंप दी है। यहां प्रथम चरण का चुनाव 25 जून को है. इसके तहत सिहोरा, कुंडम, पनागर एवं बरगी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। वहीं द्वितीय चरण का चुनाव 1 जुलाई को शहपुरा, पाटन एवं मझौली में होगा।
पंचायतों के लिए 22 जून व 29 जून को बसों को रूटों से हटाकर चुनाव कार्य के लिए भेजा जा रहा है। विभिन्न पंचायतों पर बने बूथों तक कर्मचारियों एवं चुनाव सामग्री को पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसी के साथ डिंडौरी के लिए 50 व नरसिंहपुर के लिए भी 50 बसों का अधिग्रहण कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची सौंपी गई है।
जुलाई में फिर से अधिग्रहित होंगी हजारों बसेंः
प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जुलाई में निकाय चुनाव भी प्रस्तावित हैं। इन चुनावों के लिए भी राज्य में बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। बसों का अधिग्रहण तीन दिनों तक हाेगा। निकायों के चुनावों में भी स्कूल व यात्री बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। निकाय चुनाव के चलते स्कूल भी प्रभावित होंगे।
Published on:
22 Jun 2022 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
