
प्रतिकात्मक फोटो (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
MP News: सड़क की शिकायत अब आमजन रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम से भी कर सकते हैं। लेटीट्यूड-लांगीट्यूड आधारित शिकायती सिस्टम रोड के टूटे-जर्जर हिस्से को सेटेलाइट इमेजिनरी से दिखाएगा। ये हाइवे व मुख्यमार्गों की निगरानी का प्रमुख माध्यम है। इससे हाइवे व मुख्य मार्गों का सुधार तेज होगा। भोपाल से जुड़ी 1824 किमी लंबे हाइवे व 160.16 किमी पीडब्ल्यूडी मुख्यमार्ग इसमें शामिल हैं।
एमएएमएस डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन पर क्लिक करने पर सिटीजन पोर्टल खुलेगा। यहां शिकायती विंडो में जाकर लोकेशन आधारित शिकायत की जा सकती है।
सड़कों की मॉनिटरिंग को मजबूत किया जाएगा। नए पोर्टल से नए तरीके से सड़कों की निगरानी व उनमें सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा।- नीरज मंडलोई, एसीएस पीडब्ल्यूडी
● 1427 किमी लंबाई के स्टेट हाइवे भोपाल के शामिल
● 396 किमी लंबाई के मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड इसमें शामिल
● 1824 किमी लंबाई की भोपाल की कुल सड़कें शामिल
● 160.46 किमी लंबाई की भोपाल से जुड़ी प्रमुख सड़कें भी शामिल
● 13361 किमी लंबाई के हाइवे शामिल है प्रदेश के
● 2493 किमी लंबाई की पीडब्ल्यूडी की प्रदेशभर की सड़कें शामिल
Updated on:
26 Jun 2025 10:57 am
Published on:
26 Jun 2025 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
