1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूटे-जर्जर Highway पर चल रहे तो तुरंत करें शिकायत, ये है तरीका

MP News: लेटीट्यूड-लांगीट्यूड आधारित शिकायती सिस्टम रोड के टूटे-जर्जर हिस्से को सेटेलाइट इमेजिनरी से दिखाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रतिकात्मक फोटो (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: सड़क की शिकायत अब आमजन रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम से भी कर सकते हैं। लेटीट्यूड-लांगीट्यूड आधारित शिकायती सिस्टम रोड के टूटे-जर्जर हिस्से को सेटेलाइट इमेजिनरी से दिखाएगा। ये हाइवे व मुख्यमार्गों की निगरानी का प्रमुख माध्यम है। इससे हाइवे व मुख्य मार्गों का सुधार तेज होगा। भोपाल से जुड़ी 1824 किमी लंबे हाइवे व 160.16 किमी पीडब्ल्यूडी मुख्यमार्ग इसमें शामिल हैं।

ऐसे करें आरएएमएस से रोड की शिकायत

एमएएमएस डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन पर क्लिक करने पर सिटीजन पोर्टल खुलेगा। यहां शिकायती विंडो में जाकर लोकेशन आधारित शिकायत की जा सकती है।

सड़कों की मॉनिटरिंग को मजबूत किया जाएगा। नए पोर्टल से नए तरीके से सड़कों की निगरानी व उनमें सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा।- नीरज मंडलोई, एसीएस पीडब्ल्यूडी

ये भी पढ़ें: Metro Project: 'ओरेंज' और 'ब्लू लाइन' के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

हाइवे व जिले के मुख्य मार्ग शामिल

● 1427 किमी लंबाई के स्टेट हाइवे भोपाल के शामिल

● 396 किमी लंबाई के मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड इसमें शामिल

● 1824 किमी लंबाई की भोपाल की कुल सड़कें शामिल

● 160.46 किमी लंबाई की भोपाल से जुड़ी प्रमुख सड़कें भी शामिल

● 13361 किमी लंबाई के हाइवे शामिल है प्रदेश के

● 2493 किमी लंबाई की पीडब्ल्यूडी की प्रदेशभर की सड़कें शामिल