1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशनों पर 50 आइसोलेशन कोच के 2 अस्पताल बनेंगे, कोरोना मरीजों का होगा इलाज

भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन में दो अस्थाई अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है...

2 min read
Google source verification
rail_coach.png

isolation coach

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना (coronavirus) के 12384 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 459195 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4863 पहुंची है। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1729 नए मामले सामने आए। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने शासन की मांग पर ट्रेन के मोबाइल आइसोलेशन कोच में भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन में दो अस्थाई अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है।

MUST READ: फेफड़ों में 80 फीसदी संक्रमण, अस्पताल में 30 मौतें देखीं, पर जरा भी नहीं डरीं शांतिबाई

नए सिरे से किया गया है तैयार

इनमें 320 बिस्तर होंगे, जो ऑक्सीजन सपोर्ट वाले होंगे। 25 अप्रेल के पहले दोनों अस्पताल शुरू करने की योजना है। इस तरह भोपाल के मरीजों को भर्ती करने की सुविधा मिल जाएगी। बीते साल ही ये कोच मोबाइल आइसोलेशन में बदले गए थे, जिन्हें रेलवे द्वारा नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।

MUST READ: सर्दी, खांसी, बुखार हो तो न करें देर, तुरंत कराएं अपना चेकअप

दिल्ली भेजे गए थे 44 कोच

बीते साल 44 कोच भोपाल से दिल्ली भेजे गए थे। आइसोलेशन कोच को जगह देने के लिए दोनों स्टेशनों पर आने जाने वाली ट्रेन के प्लेटफार्म में परिवर्तन किय गया है। भोपाल रेल मंडल के पास 50 मोबाइल आइसोलेशन कोच हैं। एक कोच में 8 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है। कोच में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अलग केबिन है। साथ ही दवा रखने, मरीजों के नहाने और शौचालय की व्यवस्था है ।