scriptइटली, फ्रांस, जर्मनी नहीं, अब एमपी में बने कागज से तैयार होगा Indian Passport | Now Indian passport papers will be prepared from paper made in Madhya Pradesh security mill | Patrika News
भोपाल

इटली, फ्रांस, जर्मनी नहीं, अब एमपी में बने कागज से तैयार होगा Indian Passport

Indian Passport: भारतीय पासपोर्ट जल्द ही स्वदेशी रूप में नजर आएगा, अब तक विदेशों में तैयार होता था Passport Paper, अब MP में बनेंगे।

भोपालNov 23, 2024 / 01:32 pm

Sanjana Kumar

Indian Passport
Indian Passport papers made in MP: विदेशी कागज से तैयार हो रहा भारतीय पासपोर्ट जल्द ही स्वदेशी रूप में दिखेगा। नर्मदापुरम के प्रतिभूति कागज कारखाना (एसपीएम) ने पासपोर्ट के लिए 5 टन कागज सैम्पल तैयार किए हैं। शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर इन कागजों का उत्पादन शुरू किया जाएगा।

अभी विदेशी पेपर से बनाए जाते हैं पासपोर्ट

अभी देश में विदेशी पेपर से पासपोर्ट बनाया जाता है। इसके लिए सरकार इटली, फ्रांस, जापान, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम देश पर निर्भर है। एसपीएम ने जुलाई से पीएम-5 यूनिट में सैम्पलिंग पेपर बनाने की तैयारी शुरू की। शासन से हरी झंडी मिलते ही पासपोर्ट के कागजों के लिए विदेशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
passport paper

पहले बनते थे सिर्फ नोट, अब बनेंगे पासपोर्ट पेपर भी

यह भी खास एसपीएम भारतीय मुद्रा के 500, 200, 100 और 50 रुपए के नोटों का कागज बनाती है। इसके अलावा देश के कई छोटे-बड़े ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर भी तैयार किए जाते हैं। देश की मुद्रा के साथ ही विदेशों के लिए भी नोटों के कागज तैयार किए जाते हैं। अब यहां पार्सपोर्ट पेपर बनाने एक नया प्रयास किया गया है।

Hindi News / Bhopal / इटली, फ्रांस, जर्मनी नहीं, अब एमपी में बने कागज से तैयार होगा Indian Passport

ट्रेंडिंग वीडियो