16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मूंग करेगी मालामाल, 12 लाख हेक्टेयर में बोई मूंग के ज्यादा मिलेंगे दाम, जानिए कैसे होगा लाभ

मूंग उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर

2 min read
Google source verification
moong.png

भोपाल। मध्यप्रदेश के मूंग उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस बार उन्हें मूंग के दाम पिछली बार की तुलना में ज्यादा मिलेंगे। इतना ही नहीं प्रदेश में अब राज्य सरकार ग्रीष्मकालीन मूंग भी खरीदेगी। इसके लिए कृषि विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज भी दिया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों के साथ मूंग खरीदने के इस निर्णय से बाजार में भी मूंग के दामों में सुधार आने की उम्मीद है।

प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का रकबा लगातार बढ़ता जा रहा है। सिंचाई की सुविधा बढ़ जाने किसान मूंग की खेती में रुचि ले रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत भी अच्छी मिल रही है। इस बार प्रति क्विंटल मूंग की न्यूनतम दर 7275 रुपये तय की गई है जबकि पिछले साल 7196 रुपये प्रति क्विंटल की दर थी। इस प्रकार किसानों को करीब 80 रुपए तो ज्यादा मिलने ही हैं।

पिछले साल केंद्र सरकार ने एक लाख 39 हजार टन मूंग खरीदने का लक्ष्य दिया था लेकिन राज्य सरकार की मांग पर इसे बढ़ाकर दो लाख 47 हजार टन कर दिया गया था। इसके बाद भी लक्ष्य से अधिक खरीदी हुई. प्रदेश सरकार ने कुल तीन लाख 29 हजार टन मूंग की खरीदी की थी। इसका वित्तीय भार सरकार को उठाना पड़ा था। इस मूंग को ही अब मध्यान्ह भोजन में वितरित किया जा रहा है।

इस बार समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के राज्य सरकार के निर्णय से किसानों को खासी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि मूंग की खरीदी राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के माध्यम से कराई जाएगी। लक्ष्य तय होने के बाद मूंंग बेचने के इच्छुक किसानों का पंजीयन कराया जाएगा। प्रदेश में इस बार 12 लाख हेक्टेयर में मूंग की खेती की गई है।

इन जिलों में होती है सबसे ज्यादा मूंग
प्रदेश के हरदा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, जबलपुर, विदिशा, सीहोर और रायसेन जिलों में सबसे ज्यादा मूंग होती है।