scriptMP में भाजपा के विधायकों की संख्या घटेगी या उतनी ही रहेगी, निर्णय आज | Now MP BJP in Trouble due to Damor | Patrika News

MP में भाजपा के विधायकों की संख्या घटेगी या उतनी ही रहेगी, निर्णय आज

locationभोपालPublished: Jun 04, 2019 12:17:54 am

रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद चुने गए भाजपा विधायक डामौर …

BJP List of Candidates,BJP list,election bjp list,General Election 2019,general election 2019,Nigerian general election 2019,india general election 2019,General Election 2019,loksabha election 2019,Loksabha election 2019 news,loksabha election 2019 dates,loksabha election 2019 results,

BJP List of Candidates,BJP list,election bjp list,General Election 2019,general election 2019,Nigerian general election 2019,india general election 2019,General Election 2019,loksabha election 2019,Loksabha election 2019 news,loksabha election 2019 dates,loksabha election 2019 results,

भोपाल@आलोक पंड्या की रिपोर्ट…

रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद चुने गए भाजपा विधायक जीएस डामोर भविष्य में सासंद रहेंगे या विधायक इस पर निर्णय मंगलवार को हो जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मंगलवार को राजधानी में रहेंगे वे केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश के नेताओं से चर्चा के बाद इस विषय पर निर्णय ले लेंगे। नियमानुसार 7 जून तक डामोर को सांसद या विधायक में से कोई एक पद छोडऩा है। अगर वे नियत तिथी तक किसी एक पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो स्वत: दोनों ही पदों से हट जाएंगे।


सूत्रों के मुताबिक भाजपा डामोर से सांसद के पद से इस्तीफा दिलाने का मन बना रही है। पार्टी को लगता है कि मोदी लहर में उपचुनाव के दौरान लोकसभा की सीट फिर से जीतना उसके लिए आसान होगा। लेकिन यदि विधायक पद छोड़ा गया तो उपचुनाव में यहां कठिन संघर्ष की स्थिति बन सकती है। विधानसभा में संख्याबल भी भाजपा के पास कम है, जबकि लोकसभा में उसके पास बहुमत से ज्यादा सासंद हैं।



MUST READ : MP में लोकसभा चुनाव ने बदले समीकरण, अब इस नई स्थिति से तनाव में भाजपा!

bjp-congress

राकेश करेंगे जीत के बाद पहली समीक्षा-
लोकसभा परिणाम के बाद मंगलवार को पहली बार प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह राजधानी में रहेंगे। वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीटवार समीक्षा करेंगे। इस दौरान लोकसभा प्रबंधन और जिला अध्यक्षों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर भी चर्चा करेंगे।

राकेश सिंह ने सुबह 11 बजे लोकसभा चुनाव में तैनात किए गए सभी अल्पकालिक विस्तारकों की भी एक बैठक बुलाई है। पार्टी ने हर लोकसभा सीट पर संघ के दो-दो अल्पकालिक विस्तारकों की तैनाती की थी। जीत के बाद इन अल्पकालिक विस्ताओं सम्मान तो किया ही जाएगा , प्रदेश अध्यक्ष हर लोकसभा का जमीनी फीडबैक भी इनसें लेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो