भोपाल

रीलबाज एमपी पुलिस…! रील बनाई तो होगा एक्शन, आदेश जारी

MP Police Reel Ban: मध्य प्रदेश पुलिस रील बनाने वालों पर सख्न्त, पीएचक्यू ने जारी किए आदेश, जल्द ही यूपी की तरह एमपी में भी जारी की जाएगी एसओपी...

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
MP Police Reel ban: phq will be taken action (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP Police Reel Ban: वर्दी में रोमांटिक गानों और फिल्मी डायलाग पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। अब वे वर्दी ही नहीं, सिविल कपड़ों में भी रील नहीं बनाएंगे। ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें

झुग्गी मुक्त होगा एमपी का ये शहर, तोड़े जाएंगे 6 हजार से ज्यादा मकान-दुकान

विभागीय काम के लिए छूट

विभाग का मानना है कि ऐसी हरकतों से पुलिस की छवि धूमिल होती है। हालांकि जनता को जागरूक करने और विभागीय काम के लिए रील बनाने वालों को छूट दी गई है। बता दें, यूपी में पहले ही इस तरह के आदेश जारी हैं। एसओपी भी जारी की गई है। मध्य प्रदेश में भी ऐसी एसओपी जारी करने की तैयारी है।

ऐसे हुई छवि धूमिल

रीवा जिले के सगरा थाने की टीआइ अंकिता मिश्रा ने थाने में ही रील बनाई थी। यह तेजी से वायरल हुआ। इससे पुलिस की गरिमा पर सवाल खड़े हुए।

जनवरी में उज्जैन पुलिस के आरक्षक रणवीर सिंह का पुष्पा स्टाइल का वीडियो वायरल हुआ था। उसने चश्मा पहनकर थाने में टेबल पर जूते रखकर वीडियो बनाया था।


ये भी पढ़ें

MP Police होगी अपडेट, अब फायरिंग रेंज में नहीं, हाईटेक कंटेनर में साधेगी निशाना

Published on:
09 Jul 2025 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर