6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

tt nagar stedium अब 25 की उम्र तक अकादमी में खेल सकेंगे नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी

खेल विभाग ने अभिभावकों के शपथ पत्र में किया संसोधन

less than 1 minute read
Google source verification
news

अब 25 वर्ष तक अकादमी में खेल सकेंगे नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी

खेल विभाग ने अभिभावकों के शपथ पत्र में किया संसोधन

भोपाल. खेल विभाग ने बोर्डिंग खिलाडिय़ों के लिए सत्र 2022 के शपथ पत्र में संसोधन किया है। इसमें मप्र राज्य खेल अकादमी में प्रवेश लेने वाले खिलाड़ी अब अब 25 की उम्र तक नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अकादमी का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना बेस्ट देना होगा। जो कोच की निगरानी में होगा। यह निर्णय ओलंपिक की गाइडलाइन को देखते हुए लिया गया है। जिसमें खिलाडिय़ों को 25 साल तक सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए उन्हें अपना बेस्ट देना होगा। जो कोच की निगरानी में होगा। यह निर्णय ओलंपिक की गाइडलाइन को देखते हुए लिया गया है। जिसमें खिलाडिय़ों को 25 की उम्र तक तक सुविधाएं मिल सकें।

इसके साथ खेल अकादमी द्वारा खिलाडिय़ों को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सरकारी खर्चे पर प्रशिक्षण पर भेजा जाता है तो खिलाडिय़ों को अगले पांच सालों तक अकादमी का ही प्रतिनिधित्व करना होगा। अगर खिलाड़ी अकादमी छोड़ता है तो उसे एनओसी के साथ विभाग द्वारा व्यय की गई पूरी राशि को मय ब्याज के साथ प्रबंधन को लौटानी होगी। इससे पहले कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर मिलने के बाद मप्र अकादमी छोड़कर चले जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

अकादमी के प्रशासन अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि इस साल विभाग द्वारा वर्ष 2022 के लिए अभिभावकों के शपथ पत्र में बदलाव किया गया है। इसमें खिलाडिय़ों को अपने प्रदर्शन के आधार पर 25 की उम्र तक अकादमी का प्रतिनिधित्व करना होगा। इसके अलावा अकादमी के खर्चे से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का प्रशिक्षण मिलने के बाद 5 साल तक अकादमी का ही प्रतिनिधित्व करना होगा।