
marriage
भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (coronavirus) के बीच शादियों का दौर शुरु हो चुका है लेकिन इस कोरोना काल में लोगों को अब शादी, सगाई या अन्य समारोह के लिए अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate office) और एसडीएम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस बारे में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराई है। इसके लिए आप अपनी जानकारी दर्ज कर कार्यक्रम की सूचना दे सकते है। इसकी अनुमति आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
मैसेज से मिलेगी अनुमति
भोपाल जिला प्रशासन द्वारा जिले की राजस्व सीमा में विवाह, सगाई, समारोह करने के लिए ऑनलाइन अनुमति दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई है । अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी समारोह के लिए अनुमति लेना चाहता है तो एनआईसी के संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद संबंधित को उसके मोबाइल पर एसएमएस से उसकी अनुमति प्राप्त हो जाएगी, यह अनुमति ही उसको संबंधित विवाह समारोह की बुकिंग आदि के लिए पात्र रहेगी।
भरनी होंगी ये जानकारियां
जो भी व्यक्ति ऑनलाइन अनुमति लेना चाहता है वह उसे ऑनलाईन आवेदन करना होगा, जिसमें आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, एसडीएम क्षेत्र, पुलिस थाना, वर - वधु का नाम, विवाह स्थ्ल, विवाह कार्यक्रम दिनांक, समय एवं आगंतुकों की संख्या आदि की जानकारी पोर्टल पर भरी जा सकेगी। आवेदकों को एस एम एस के माध्यम से पुष्टि और सूचना प्राप्त होगी।
Published on:
29 Nov 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
