
भोपाल। कोरोना से राहत मिलने के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना प्रतिबंध पूरी तरह से हटा दिए गए हैं। वहीं अब स्कूल पूरी क्षमता से खोलने की तैयारी शुरु हो गई है। आज शाम तक स्कूलों को खोलने के आदेश जारी होने की संभावना है। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने कक्षा 1 से 5वीं के छात्रों का भी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। इसके लिए सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रस्ताव भेजा गया है। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक इस संबंध में आदेश जारी हो सकता है। इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संकेत दिए है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पहले प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी वीडियो जारी कर इस बारे में कहा था। परमार ने कहा था कि यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज जी के द्वारा कोरोना की समीक्षा कर प्रदेश में कोविड-19 के सारे प्रतिबन्धों को समाप्त किया है। परीक्षा के लिए समय कम है इसलिए सभी शिक्षक बन्धु/भगिनी बच्चों को कक्षा में अच्छे से पढ़ाये एवं उन्हें उत्साहित करें।
हालांकि अभी आदेश आना बाकी है सभी स्थिति स्पष्ट हो पाए गी लेकिन माना जा रहा है कि प्री-नसरी, नर्सरी, केजी-01, केजी-02 की कक्षाएं भी 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी है। फिलहाल विंटर सीजन और मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूल संचालक छोटे बच्चों की क्लासेस 2 घंटे के लिए ही संचालित करेंगे। प्री-नर्सरी, नर्सरी, केजी 01 और केजी 02 के बच्चों की क्लासेस सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लगाई जाएंगी।
Published on:
22 Nov 2021 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
