
भोपाल. नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों की आधुनिक पढ़ाई पर खासा जोर दिया जा रहा है. इसके लिए डिजीटल अध्ययन पर फोकस किया जा रहा है और अन्य प्लेटफार्म की भी सहायता ली जा रही है. इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो उठा है. उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए अब यूट्यूब चैनल से पढ़ाई कराने की बात कही है. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर तैयार ई-कंटेट उपलब्ध होगा. यूट्यूब चैनल से छात्र 16 विषयों के पाठ पढ़ेंगे.
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विषयों के अनुसार तैयार कराए जा रहे ई-कंटेंट— उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इसके लिए तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से विषयवार पाठ पढऩे मिलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विषयों के अनुसार तैयार कराए गए ई-कंटेंट को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
विषयवार वीडियो तैयार कर परीक्षण और मूल्यांकन के बाद इन्हें यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने का जिम्मा तकनीकी समिति को— ई-कंटेंट को वीडियो फॉर्मेट में तैयार करने के लिए छह दिसंबर तक की समय सीमा तय की गई है। विषयवार वीडियो तैयार कर परीक्षण और मूल्यांकन के बाद इन्हें यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने का जिम्मा तकनीकी समिति सदस्यों को सौंपा गया है। जानकारी के मुताबिक स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 16 विषयों के वीडियो तैयार किए जा रहे हैं।
इन विषयों के वीडियो किए जाएंगे अपलोड
उच्च शिक्षा विभाग ने 20 दिसंबर तक 16 विषयों के वीडियो अपलोड करने की समय सीमा तय की है। इसके अनुसार, यूट्यूब चैनल पर वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, भूविज्ञान, हिन्दी, इतिहास, गणित, भौतिक शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र, टैक्सटाइल एंड क्लाथिंग, प्राणी विज्ञान विषय के वीडियो अपलोड किए जाएंगे।
Published on:
06 Dec 2021 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
