29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सिर्फ 5 हजार में हो जाएगा पूरी बॉडी का चेकअप, पहले लगते थे 12 हजार

Bhopal News: वर्तमान में मरीजों के पास इस जांच के लिए हमीदिया और एम्स का ही विकल्प है लेकिन अब मरीजों की परेशानी दूर हो जाएगी.....

less than 1 minute read
Google source verification
Jp hospital

Jp hospital

Bhopal News: राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में दिसंबर के पहले सप्ताह से एमआरआइ जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है। 1.5 टेस्ला की मशीन से ट्यूमर, अर्थराइटिस, लंग्स इंफेक्शन, कंधे की चोट, सिर की चोट, कैंसर समेत अन्य बीमारी का स्कैन हो सकेगा।

वर्तमान में मरीजों के पास इस जांच के लिए हमीदिया और एम्स का ही विकल्प है। प्राइवेट में पूरे बॉडी का स्कैन कराना हो तो 12 हजार रुपए से अधिक देने पड़ते हैं। वहीं जेपी में इस जांच की दर 51 सौ रुपए तय की गई है।

भर्ती मरीजों में एमआरआई जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।रेडियोलॉजी विभाग के स्टूडेंट्स एमआरआई जांच से जुड़ी बारीकियां सीख सकेंगे। यह सुविधा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू करने का लक्ष्य है। -डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी अस्पताल

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 'फार्मर रजिस्ट्री' होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


मशीनों का इंस्टॉलेशन शुरू

प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, मशीन लंबे इंतजार के बाद शनिवार को अस्पताल आई। जिसका सोमवार से इंस्टॉलेशन शुरू हो गया है। इसके लिए मनोचिकित्सक कक्ष के पास खाली दो कमरों को आरक्षित हैं।

जेपी समेत छह जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर यह मशीनें स्थापित कर रहा है। खास बात यह है कि आयुष्मान मरीजों के लिए एमआरआई जांच मुफ्त होगी। शहर के जिन दो सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में एमआरआई जांच हो रही है, वे ओवर लोडेड हैं।

Story Loader