
voter ID card
भोपाल। तेजी से बदल रही दुनिया में आपकी पहचान की आइडी भी हाईटेक और ज्यादा सुरक्षित होती जा रही हैं। रोज नए अपडेशन लगातार हो रहे हैं। हाल ही में नए फीचर वाले वोटर कार्ड ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं। नए वोटर कार्ड का साइज बदलकर उसे एटीएम आकार का बनाया गया है। इसमें पहले के मुकाबले अंकों की संख्या भी बढ़ी है। वहीं होलोग्राम और क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है। नए फीचर वाले वोटर कार्ड को बीएलओ नहीं स्पीड पोस्ट से घर भेजा जा रहा है।
आधार कार्ड के अपडेशन में बदलाव
आ धार कार्ड में भी आगामी अपडेशन में दस्तावेज में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। आगामी कुछ दिनों में इसके दस्तावेजी प्रक्रिया से पेन कार्ड को अलग किया जा रहा है। इसमें जिन लोगों के दस साल पूर्व आधार कार्ड बने हैं उनका बायोमेट्रिक अपडेशन फिर से कराए जा रहे हैं। जो लोग इसे अपडेट नहीं करा रहे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। आधार में नए अपडेशन के बीच जो बदलाव आने वाले हैं उनमें एक नया बदलाव मृत्यु के बाद परिजन आधार में उस डेट को अपडेट करा सकेंगे। इससे वो आधार नंबर डेड माना जाएगा। इस संबंध में मप्र की तरफ से यूआइडीएआइ को प्रस्ताव जा चुका है। जल्द ही इसके देशभर में अपडेट होने की उम्मीद है। हालांकि कुछ लोग इसे ऑनलाइन अपडेट कर रहे हैं।
खोने पर कोई दूसरा नहीं कर पाएगा उपयोग
जिले में 70 हजार से ज्यादा नए फीचर वाले वोटर कार्ड घर भेजे जा चुके हैं। इन कार्डों की खासियत ये है कि खोने के बाद ये अन्य व्यक्ति उपयोग नहीं कर सकेगा। हाल में इस कार्ड को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। कई बीएलओ व निर्वाचन शाखा में भी जानकारी मांग रहे हैं। अभी ये कार्ड नए वोटर के बनाए जा रहे हैं। संजय श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल का कहना है कि नए वोटर कार्ड में काफी बदलाव किए गए हैं। इसका साइज भी बदला है। होलोग्राम और क्यूआर कोड भी दिए गए हैं। इसे बीएलओ नहीं सीधे स्पीड पोस्ट से घर भेजा जा रहा है। ये पहले से ज्यादा सुरक्षित है।
डीएल में 64 केबी मेमोरी की एम्बेडेड माइक्रोप्रोसेसर
ड्राइविंग लाइसेंस अब स्मार्ट कार्ड के रूप में आता है, कुछ साल पहले तक ड्राइविंग लाइसेंस बुकलेट के रूप में आता था। एक स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट या क्रेडिट कार्ड जैसे ही दिखता है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है। इसमें एक चिप लगी होती है जो कार्डधारक की जानकारी (बायोमेट्रिक विवरण) से भरी होती है। ऐसे सभी डेटा को आरटीओ सर्वर में स्टोर किया जाता है। संक्षेप में, एक स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के उन्नत, आधुनिक संस्करण को दिखाता है। यह प्लास्टिक कार्ड के रूप में एक टैम्पर प्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस है जिसमें 64 केबी मेमोरी की एक एम्बेडेड माइक्रोप्रोसेसर चिप होती है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में सारी जानकारी होती है।
Published on:
16 Jan 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
