scriptअब घर बैठे जमा करें बिजली बिल, अप्रैल से शुरु होने जा रही है नई व्यवस्था | Now you can collect electricity bill right from home | Patrika News

अब घर बैठे जमा करें बिजली बिल, अप्रैल से शुरु होने जा रही है नई व्यवस्था

locationभोपालPublished: Feb 09, 2021 04:11:07 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– बिजली बिल जमा करने के लिए नहीं खाने पड़ेगे धक्के

भोपाल। बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अब बिजली का बिल जमा करने के लिए आपको धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। जी हां अब अब आप घर बैठे ही बिजली बिल जमा कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अब बिजली बिल की रीडिंग लेने वाला मीटर रीडर (Meter Reader) के हाथों में पीओएस मशीन भी होगी। अगर आप तुरंत बिजली का बिल भरना चाहते है तो मीटर रिडर को ही पैसे दे सकते हैं।

gettyimages-1312004-594x594.jpg

अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

बता दें कि यह व्यवस्था अप्रैल महीने से लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था के जरिए आप मीटर रीडर को बिट कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं। उसी समय बिल जमा करने की रसीद भी आपको मीटर रीडर के द्वारा प्राप्त हो जाएगी। कहा जा रहा है कि इस सुविधा के शुरु होने के बार कैश काउंटर की सुविधा बंद हो जाएगी। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस बारे में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभागीय अधिकारियों को इस बारे में निर्देश भी दे दिए हैं। विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे का कहना है कि पूर्व क्षेत्र में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। वहीं, मध्य क्षेत्र के भोपाल और ग्वालियर रीजन में यह अप्रैल में शुरू की जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z7ii5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो