31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Online देख सकेंगे ‘घर-दुकान’ के कागज, नामांतरण प्रक्रिया होगी आसान

MP News: किसी आवंटी को अपने डॉक्यूमेंट की जरूरत है या देखना है तो वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपने दस्तावेज डिजिलॉकर पर देख सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: हाउसिंग बोर्ड के 75 हजार आवंटियों के 80 लाख प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट अब डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे। डिजिटाइजेशन के तहत डेढ़ लाख आवंटियों के प्रॉपर्टी दस्तावेज और नस्तियों को स्कैन करने का काम चल रहा है। स्कैन किए 80 लाख दस्तावेजों को हाउसिंग बोर्ड ने डिजिलॉकर एप पर भी अपलोड कर दिया है।

यानी किसी आवंटी को अपने डॉक्यूमेंट की जरूरत है या देखना है तो वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपने दस्तावेज डिजिलॉकर पर देख सकता है। डिजिलॉकर पर मप्र शासन के 101 तरह के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

हाउसिंग बोर्ड में प्रॉपर्टी बुक करने से लेकर पेमेंट तक सभी काम ऑनलाइन होता है। डिजिटल होते जमाने में आवंटियों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए डिजिटलीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि सभी आवंटी घर बैठे अपने सभी डॉक्यूमेंट एक्सेस कर पाएं। डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड

डिजिलॉकर में दस्तावेज तो ये लाभ

-दस्तावेज स्कैन होने व डिजिलॉकर में होने से इनके चोरी होने, आग लगने या किसी प्रॉकृतिक आपदा में डॉक्यूमेंट गायब होने की समस्या खत्म हो जाएगी।

-किसी भी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोग अब बिना ऑफिस के चक्कर लगाए 30 -40 साल पुरानी प्रॉपर्टी के भी पेपर ऑनलाइन देख सकते हैं।

-बोर्ड अपने डेढ़ लाख से ज्यादा आवंटियों के लेजर (खाता) पहले ही आनलाइन कर चुका है।

-नामांतरण और हस्तांतरण जैसी प्रक्रिया में फाइल न मिलने जैसी समस्या दूर होगी, काम आसान होगा।