23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब खून के लिए नहीं लगाने पड़ेगे ब्लड बैंक के चक्कर, 1 क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी

ऐप और वेबसाइट पर ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता को घर बैठे देख सकेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
blood-bank.jpg

blood bank

भोपाल। खून की उपलब्धता के लिए ब्लड बैंक के चक्कर लगाना जरूरी नहीं है। जरूरत का ब्लड किस ब्लड बैंक में है और उसका नंबर जैसी जानकारी घर बैठे ले सकते हैं। इसके लिए सिर्फ ई-रक्तकोष के ऐप व वेबसाइट पर जाना है। इसमें जिले के सभी रजिस्टर्ड ब्लड बैंकों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे मिलेगी सभी जानकारी

ऐप व वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले स्टेट और इसके बाद डिस्ट्रिक्ट का विकल्प बताकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ब्लड ग्रुप, आरएच फैक्टर और ब्लड व ब्लड कंपोनेंट का विकल्प बताना होगा। सर्च करने पर ब्लड की उपलब्धता पता चल जाएगी।

यह हैं प्रमुख सरकारी ब्लड बैंक

ब्लड बैंक फोन नंबर

-बीएमएचआरसी 07552742549 / 09425012342

-एम्स 9893156250

-इंदरा गांधी गैस राहत 9893426253 / 9826118869

-जेपी अस्पताल 9827056443 / 07552556812

-जीएमसी 9425010647 / 9826449849 / 07554050148

-कस्तूरबा अस्पताल 0755 2505304 / 07552506426

एम्स में एक्स-रे, सीटी और एमआरआई के लिए शुरू हुआ अलग से बिलिंग काउंटर

भोपाल एम्स में लगातार बिलिंग के लिए लंबी-लंबी कतारों में मरीज लगने की वजह से परेशान होते थे। इसको देखते हुए एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह के नेतृत्व में रेडियोडायग्नोसिस और इमेजिंग विभाग में एक्स-रे, सीटी स्कैन व एमआरआई के रोगियों के लिए अलग से बिलिंग काउंटर खोला गया है। निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी क्षेत्र में त्वरित व सुलभ स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए यह कदम उठाया है। इससे विभाग के रोगियों को बिलिंग के लिए दूसरी जगह जाने की जरुरत अब नहीं है।