
NSS RDC 2020
भोपाल। राष्ट्रीय सेवा योजना यानि एनएसएस स्वयंसेवकों का पहला गणतंत्र दिवस India Republic Day शिविर 1988 RDC 1988 में नई दिल्ली में भारत सरकार, तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आयोजित किया था। जिसके बाद कुछ सालों तक इसे किन्हीं कारणों के चलते रोक दिया गया, इसके बाद इसे दोबारा गणतंत्र दिवस शिविर 1998 NSS RDC 1998 से शुरू किया गया।
वहीं अब NSS का संचालन युवा मामले और खेल मंत्रालय India Republic Day द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में इस साल यानि 26 जनवरी 2020 में भी एनएसएस स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेकर 26 जनवरी को परेड का हिस्सा बने।
इस गणतंत्र दिवस India Republic Day परेड शिविर में देश के विभिन्न प्रदेशों से करीब 150 एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया जाता हैं ऐसे में तकरीबन ही राज्य से केवल 7 या 8 स्वयंसेवक ही इसका हिस्सा बन पाते हैं। इसके अलावा इनके साथ हर राज्य का एक कार्यक्रम अधिकारी भी होता है।
गणतंत्र दिवस India Republic Day परेड शिविर दोबारा 1998 यानि NSS RDC 1998 से शुरू किया गया। जो तब से लगातार हर साल जारी है। 1998 में पूरे देश से 162 स्वयंसेवकों ने इस शिविर में भाग लिया था।
जिसमें मध्यप्रदेश,राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। इस दौरान मध्य प्रदेश का नेतृत्व राहुल सिंह परिहार ने किया था।
इस वर्ष यानि RDC 2020 :
गणतंत्र दिवस India Republic Day परेड शिविर 2020 में इस बार भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के स्वयंसेवक इसका हिस्सा बने। वहीं इस बार यानि NSS republic day parade Camp 2020 की राजपथ पर परेड का नेतृत्व चेतन गुप्ता ने किया।
ये रहे मध्यप्रदेश की ओर से RDC 2020 का नेतृत्व करने वाले स्वयं सेवक...
मध्यप्रदेश की ओर से इस बार 8 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया, परेड के दौरान इनकी स्थिति इस प्रकार रही...
नेहा - लेफ्ट सब कमांडर
आरती - 2nd लाइन 4th फाइल
सपना - 2nd लाइन 6th फाइल
अक्षिता - 2nd लाइन 10th फाइल
विपिन - 10th लाइन राईट मार्कर
संजय - 8th लाइन 6th फाइल
भवानी शंकर - 10th लाइन 10th फाइल
भूपेश - 9th लाइन 10th फाइल
छत्तीसगढ़ की ओर से RDC 2020 वाले स्वयं सेवक...
वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से छह स्वयं सेवक इस गणतंत्र दिवस India Republic Day परेड का हिस्सा बने, जिनमें से 4 स्वयंसेवक परेड का हिस्सा रहे, जबकि दो स्वयंसेवक सांस्कृतिक कार्यक्रमोें में अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे। परेड के दौरान इन 4 स्वयंसेवकों की स्थिति इस प्रकार रही...
शिखा - 4th लाइन लेफ्ट मार्कर
तनुजा - 3rd लाइन 2nd फाइल
धलेश्वरी- 5th लाइन 6th फाइल
सुनित- 8th लाइन 8th फाइल
वहीं यहां के शिवा और राहुल कैंटिंजेंट में नहीं चले, इन्होंने अपनी प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई।
स्वच्छता की शपथ...
वहीं दूसरी ओर India Republic Day पर मध्यप्रदेश में पत्रिका अभियान के तहत बीयू में रजिस्ट्रार डॉ. बी भारती ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान एनएसएस के कॉर्डिनेटर डॉ. अनंत कुमार सकसेना, राहुल सिंह परिहार सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
एनएसएस NSS का गणतंत्र दिवस में रोल...
शुरुआत से ही, इन गणतंत्र दिवस India Republic Day परेड शिविरों को देश के एनएसएस स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के लिए वरदान साबित किया गया है। स्वयंसेवकों को विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा नेतृत्व विकास और (मार्च-पास्ट) परेड का प्रशिक्षण दिया जाता है।
वहीं सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिभागी इस शिविर में भाग लेते हैं, एनएसएस आरडी कैम्प प्रत्येक वर्ष 1 से 31 जनवरी तक देश की राजधानी India Republic Day में एक मिनी इंडिया की प्रतिकृति देता है। यह एनएसएस स्वयंसेवकों को न केवल आपस में बातचीत करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि एक राज्य से दूसरे राज्य की परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति को भी जानने और जानने का अवसर प्रदान करता है।
ये स्वयंसेवक, शिविर में एक महीने तक एक साथ रहने के बाद, खुद को और अधिक बेहतर तरीके से पेश करने में सक्षम हो जाते हैं और India Republic Day देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव का एक बंधन बनाते हैं।
ये होता है आरडी कैंप में...
आरडी India Republic Day कैंप में दिन सुबह 6 बजे से शुरू होता है और 10 बजे तक विस्तारित होता है। जिसमें मॉर्निंग असेंबली, श्रमदान, योग, शारीरिक प्रशिक्षण, सामुदायिक गायन, परेड अभ्यास, व्याख्यान, चर्चाएं, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद और शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
शिविर का प्रबंधन पूरी तरह से एनएसएस NSS अधिकारियों, छात्र स्वयंसेवकों और आकस्मिक नेताओं द्वारा किया जाता है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना छात्र युवाओं के लिए बड़े गर्व की बात मानी जाती है। इसे पूरे देश India Republic Day में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रदान की गई निस्वार्थ सामुदायिक सेवा की मान्यता के रूप में भी माना जाता है।
Updated on:
27 Jan 2020 03:15 pm
Published on:
27 Jan 2020 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
