3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान, आदिपुरुष के बाद अब अक्षय कुमार की OMG 2 पर छिड़ा घमासान, महाकाल के पुजारी ने दी चेतावनी, रिलीजिंग से पहले हटा दें ये सीन और डायलॉग

फिलहाल सेंसर बोर्ड ने OMG2 पर Movie पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद हिन्दू संगठन से जुड़े लोग और संत इसका विरोध कर रहे हैं। अब महाकाल मंदिर पुजारी ने डायरेक्टर्स को चेतावनी दी है...

2 min read
Google source verification
controversial_scene_in_omg_two_movie_of_akshay_kumar_as_mahadev_1.jpg

भोपाल। अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 को लेकर अब विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है। प्रदेश में 'पठान' फिर 'आदिपुरुष' के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड 2' भी विवादों में है। फिल्म 'ओ माय गॉड 2' को लेकर हाल ही में इंदौर में विश्व हिन्दू महासंघ के योगी राजनाथ ने एक ज्ञापन देते हुए आरोप लगाए थे कि फिल्म में भगवान को गलत तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है। योगी राजनाथ का कहना है कि सेक्स एजुकेशन के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है। फिलहाल सेंसर बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी है।

इसके बावजूद हिन्दू संगठन से जुड़े लोग और संत इसका विरोध कर रहे हैं। अब महाकाल मंदिर पुजारी ने डायरेक्टर्स को चेतावनी दी है। इस विरोध में अब महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने विरोध दर्ज कराते हुए फिल्म डायरेक्टर और निर्माता को चेतावनी दी है। महेश पुजारी ने कहा कि महाकाल मंदिर का फिल्म की कहानी में विवादित शॉट या भगवान शिव को लेकर डायलॉग को फिल्म की रिलीज से पहले हटाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें

- जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग बेहद आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं। इस बीच फिल्म की कहानी लीक हो गई है। ऐसे में अक्षय कुमार के साथ ही पूरी फिल्म यूनिट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानें क्यों हो रहा फिल्म का विरोध? हालांकि अभी इस कहानी की पुष्टि नहीं हुई है। एक न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कहानी में कोई मेरिट नहीं है। इस फिल्म की कहानी यही है या फिर कुछ और ये तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। फिलहाल इसे सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलना बाकी है।


- सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को लेकर यूजर्स ने नाराजगी जताई थी। टीजर में भगवान शिव बने अक्षय कुमार का रुद्राभिषेक रेलवे ट्रैक के पानी से होता दिखाया गया है। इसे देखने के बाद यूजर्स का कहना था कि ये सीन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। इन शिकायतों का असर सीबीएफसी पर होता दिखा। फिल्म 'ओएमजी 2' के डायरेक्टर अमित राय हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और अरुण गोविल नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका क्लैश सनी देओल की 'गदर 2' के साथ होगा। ये है ओह माय गोड 2 की कहानी रिपोट्र्स की मानें तो एक रेडिट यूजर ने अक्षय कुमार की इस नई फिल्म की कहानी का खुलासा किया है। इस वायरल पोस्ट का दावा है कि 'ओएमजी 2' की कहानी एक गे लड़के पर आधारित है। उस लड़के को कॉलेज में उसकी सेक्सुअलिटी के लिए बुली किया जाता है, जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है।

ये भी पढ़ें :अब लीक हुई अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की कहानी, इन controversial scene पर मचा है बवाल