पढ़ाई के साथ बांटते हैं गिफ्ट
वे हर महीने 5 स्कूल जाते हैं, बच्चों को उपहार बांटते हैं और उन्हें अंग्रेजी व फ्रेंच पढ़ाते हैं। आनंद व उर्वशी ने बताया कि वे बच्चों को स्टेशनरी, कपड़े, मिठाई-चॉकलेट, ब्रश और भी कई सारी चीजें बांटते हैं। हर स्कूल में नियमित रूप से 15 दिन तक जाकर शिक्षा के अलावा वे बच्चों को कैलिग्राफी, नृत्य, पेंटिंग, संगीत व शिल्पकारी का प्रशिक्षण भी देते हैं।