
death certificate
भोपाल। राजधानी में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने वालों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नगर निगम और सांख्यिकी विभाग के कर्मचारी एक साथ बैठेंगे, ताकि 21 दिन की अवधि बीतने के बाद प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आम लोगों को भटकना न पड़े। इसके लिए निगम की जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का दफ्तर आंबेडकर पुस्तकालय से आईएसबीटी शिफ्ट किया जा रहा है।
कोरोना काल में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आ रही परेशानियों के कारण यह व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए आईएसबीटी में ग्राउंड फ्लोर पर तीन विंडो बनाई गईं हैं। इसमें डॉ. संध्या नायर के स्थान पर डिप्टी कमिश्नर हर्षित तिवारी को रजिस्ट्रार का प्रभार दिया गया है। कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि 21 दिन तक की अवधि के आवेदन पहले की तरह वार्ड कार्यालय में ऑनलाइन जमा करने की सुविधा रहेगी।
बता दें कि बीते दिनों ही राजधानी में सांख्यिकी विभाग के रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह ने एक आदेश में कहा था कि मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत का कारण नहीं लिखा जाएगा। तर्क है कि मौत का कारण डॉक्टर ही बता सकता है, इसलिए विभाग कारण नहीं लिख सकता।
Published on:
07 Jun 2021 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
