1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ola-Uber की मनमानी खत्म, पैसेंजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ये होगी रिफंड की पॉलिसी

Ola-Uber Cab Refund Policy: परिवहन मामलों से जुड़ी एक शिकायत की सुनवाई के बाद सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कंपनियों को जारी किए निर्देश...

less than 1 minute read
Google source verification
Ola-Uber cab refund policy

Ola-Uber Refund Policy: शहर में संचालित ओला उबर की 3000 से ज्यादा प्राइवेट कैब के ड्राइवर अब यात्रियों के साथ मनमानी नहीं कर सकेंगे। परिवहन मामलों से जुड़ी एक शिकायत की सुनवाई के बाद सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं।

इसके अंर्तगत कंपनियों को यात्रियों द्वारा अधिक शुल्क देने अथवा किसी भी प्रकार की शिकायत के निराकरण के बाद किराया रिफंड करने की स्थिति में जबरदस्ती डिस्काउंट कूपन जारी करने की अनिवार्य शर्त को बंद करना होगा। ओला उबर कंपनियों को निर्देशित किया है कि इस प्रकार के प्रकरण में सुनवाई करने के बाद यदि रिफंड करने की स्थिति निर्मित हो रही है तो वह पहले अपने पैसेंजर से विकल्प के बारे में चर्चा करेंगे।

व्यवस्था की गई है

प्राइवेट कैब संचालन पॉलिसी में शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था है। केंद्रीय एजेंसी के इस निर्णय को शहर में अनिवार्य रूप से लागू कराया जा रहा है।

-जितेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

पैसेंजर यदि रिफंड नगद राशि के रूप में चाहता है तो उसके बैंक खाते में यह राशि वापस करना होगी। यदि पैसेंजर आगे की यात्राओं के लिए डिस्काउंट कूपन दिए जाने की अनुमति देता है तभी कंपनियां अपने पैसेंजर को रिफंड की राशि डिस्काउंट कूपन के रूप में दे सकेंगी।

वर्तमान में यह देखा जा रहा था कि ड्राइवर की शिकायत करने या गलत स्थान पर ड्रॉप करने या ज्यादा किराया वसूल करने की शिकायत का निराकरण करने के बाद प्राइवेट कैब कंपनी अपने पैसेंजर को नगद राशि वापस नहीं करती हैं। इसकी बजाए उन्हें जबरदस्ती डिस्काउंट कूपन लेने के लिए राजी करती हैं। इस मामले की शिकायत सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी में हुई थी इसके बाद व्यवस्था बनाई है।

ये भी पढे़ं: मोहन सरकार को शराब कारोबारियों की चिंता, मंत्री जी ने बुलाई बैठक, अब ऐसे भरेगा एमपी का खजाना