
ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की मुंबई में एंट्री, रोज हजारों लोग आते हैं इंदौर, उज्जैन और भोपाल
भोपाल. महानगर मुंबई में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की एंट्री से मध्यप्रदेश में भी हड़कंप मच गया है, क्योंकि बॉम्बे में मध्यप्रदेश के लाखों लोग रहते हैं। वहीं हजारों लोग प्रतिदिन इंदौर, भोपाल और उज्जैन के रास्ते मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों तक पहुंचते हैं, यहां से भी प्रतिदिन हजारों लोग मुंबई जाते हैं, अगर मुंबई में कोरोना के इस नए वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है, तो निश्चित ही मध्यप्रदेश में भी असर जल्द ही नजर आने लगेगा, इसलिए सबसे जरूरी है लोगों को अभी से सावधान रहना होगा, ताकि कोरोना की चौथी लहर से बचा जा सके।
डेल्टा से 10 गुना अधिक संक्रामक है नया वैरिएंट
महामारी संबंधी पाबंदियों से मिली आजादी के बाद कोरोना ने फिर तनाव बढ़ा दिया है। डेल्टा के मुकाबले 10 गुना संक्रामक माने जा रहे ओमिक्रॉन के एक्सई वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। मुंबई में इसका पहला संक्रमित मिला है। यह वायरस ओमिक्रॉन के बीए 1 व बीए 2 के मेल से बना है। इसकी शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी। यह इन दिनों चीन में कहर ढहा रहा है।
376 में से 228 संक्रमित
आशंका जताई जा रही है कि एक्सई वैरिएंट भारत में भी तेजी से फैल सकता है। हालांकि टीकाकरण का हवाला देते हुए जानकारों का कहना है कि भारत के लिए ज्यादा खतरा नहीं है। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने व भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की हिदायत दी जा रही है। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने 376 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे। इनमें 228 ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए। एक सैंपल में एक्सई व दूसरे में कप्पा वैरियंट की पुष्टि हुई। बीएमसी आयुक्त आइएस चहल ने बताया कि जांच मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल और पुणे की एनआइवी में की गई। इनमें 21 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। किसी को भी ऑक्सीजन या आइसीयू की जरूरत नहीं है। इधर, ओमिक्रॉन एक्सई को लेकर डब्ल्यूएचओ का कहना है कि नया वैरिएंट अब तक का सबसे संक्रामक साबित हो सकता है, संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन मानती है कि भारत में इस वैरिएंट का प्रभाव डेल्टा की तरह नहीं होगा।
जून तक आएगी चौथी लहर
आइआइटी कानपुर के विश्लेषकों ने आशंका जताई है कि भारत में जून तक कोविड की चौथी लहर आ सकती है। जानकारों का कहना है कि देश में बड़ी संख्या में लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है। टीकाकृत लोगों को संक्रमण से ज्यादा तकलीफ नहीं होगी।
चीन-कोरिया में तेजी से बढ़े केस
चीन और दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शंघाई सहित चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लागू है। इससे भारत सहित दुनिया में जरूरी सामान की सप्लाई बाधित हुई है। यूरोपीय देशों में 600 से ज्यादा लोगों में एक्सई के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
क्या हैं लक्षण
ओमिक्रॉन एक्सई के अब तक के संकेत के अनुसार इसके लक्षण सामान्य व गंभीर दोनों हो सकते हैं। बुखार, सर्दी-खांसी, गले में खराश, त्वचा पर जलन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Published on:
07 Apr 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
