scriptटीकाकरण में प्रदेश फिर देश में नंबर वन, अब तक 2.67 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन | Once again, MP is number-1 in the country in vaccination | Patrika News

टीकाकरण में प्रदेश फिर देश में नंबर वन, अब तक 2.67 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

locationभोपालPublished: Jul 23, 2021 11:55:34 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

इंदौर पहले नंबर पर उज्जैन दूसरे और देवास तीसरे पायदान पर रहा….

vaccination.png

vaccination

भोपाल। कोविड़ टीकाकरण में प्रदेश फिर देश में नंबर वन रहा। गुरुवार को यहां 10 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इन्हें मिलाकर राज्य में 2.67 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। 2.24 करोड़ को पहला तो 3.56 लाख को लोगों को वैक्सीन दोनों डोज लगे हैं। गुरुवार को इंदौर पहले नंबर पर उज्जैन दूसरे और देवास तीसरे पायदान पर रहा।

20 दिन तक संपर्क में रहेंगे टेलीकॉलर

शुक्रवार से सरकार गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की शुरुआत कर रही है। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके लगेंगे। टीकाकरण के बाद सुमन हेल्प डेस्क के टेलीकॉलर 20 दिन तक महिला के संपर्क में रहेंगे। थोड़ी सी भी तकलीफ होने पर तत्काल इलाज की सुविधा दी जाएगी।

टॉप-5 राज्य

मध्यप्रदेश- 10,91,690

उत्तरप्रदेश- 7,42,210

गुजरात- 5,06,312

राजस्थान- 4,59,873

कर्नाटक- 2,86,217

टॉप-5 जिले

इंदौर- 73,367

उज्जैन- 43,635

देवास 39,606

जबलपुर 34,505

राजगढ़ 34,270

भिण्ड: 500 डोज गायब: जिले के आलमपुर स्वास्थ्य केन्द्र को आवंटित वैक्सीन के 500 डोज गुरुवार को गुम हो गए। सीएमएचओ के निर्देश पर चेन हैंडलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82gqu9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो