2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-घर पहुंचाई जाएगी सब्जी, इसके लिए बनाए 164 रूट, जानिए क्या है प्रयोग

लॉकडाउन के बीच लोग परेशान न हों और उन्हें आसानी से उचित दाम में सब्जी मिले इसके लिए यह व्यवस्था बनाई गई है

2 min read
Google source verification
Ondoor Vegetables in Bhopal

घर-घर पहुंचाई जाएगी सब्जी, इसके लिए बनाए 164 रूट, जानिए क्या है प्रयोग

भोपाल. करोंद सब्जी मण्डी और बिट्टन मार्केट सब्जी मण्डी से शहर के अन्य क्षेत्रों में सब्जी भेजने 164 रूट तय किए हैं। प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव व नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बिट्टन मार्केट स्थित सब्जी मण्डी में इसका जायजा लिया। बि_न मार्केट सब्जी मण्डी से जोन क्रमांक 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 एवं अन्य क्षेत्रों के अन्तर्गत वार्डों की कॉलोनियो में घर-घर सब्जी भेजना तय किया है। प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने 'आपकी सब्जी-आपके द्वारÓ नाम से अभिनव पहल शुरू की है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से 450 रूट बनाए जाएंगे।

यह है पहला चरण
पहले चरण में 164 रूटों पर रविवार को प्रक्रिया शुरू गई है और शेष रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी घर-घर पहुंचाने की अभिनव पहल को मूर्त रूप दिया जाएगा। इससे फुटकर सब्जी विक्रेताओं तथा लोडिंग ऑटो चालकों को लॉकडाउन के समय रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है वहीं सोशल डिस्टेंस का भी कड़ाई से पालन हो रहा है तथा आम नागरिकों को अनेक परेशानियों से भी राहत मिली है।

79 रूट में यह क्षेत्र शामिल
करोंद सब्जी मण्डी से 79 रूटों पर लोडिंग ऑटो से सब्जियां भेजी गई जिनमें प्रमुख रूप से अयोध्या वायपास, दामखेड़ा, अयोध्या बायपास, न्यू मार्केट, कोटरा सुल्तानाबाद, हबीबगंज, छोला मंदिर, जहांगीराबाद, बिट्टन मार्केट, दानिश कुंज कोलार, माता मंदिर, बैरागढ चीचली, काजी केम्प, कोहेफिजा, चौकसे नगर, आसाराम गांधी नगर, जवाहर चौक, इण्डस टाउन, निजामुद्दीन कॉलोनी, रत्नागिरी, अरेरा कालोनी, 10 नम्बर एवं 11 नम्बर, अमरनाथ कालोनी कोलार, मिनाल रेसीडेंसी, पुरानी मण्डी, हमीदिया रोड, 1250, शिवाजी नगर, संत हिरदाराम नगर, जिंसी जहांगीराबाद, सोनागिरी, बरखेडा पठानी, जुमेराती, एमएसीटी, राहुल नगर, लक्ष्मी टॉकीज, बागसेवनिया, पीपुल्स चौराहा, नरेला जोड़, वार्ड नं. 15, वार्ड नं. 16, जवाहर चौक, नारियल खेड़ा, आरिफ नगर, इंद्रपुरी, वल्लभ नगर, बाग उमरावदुल्हा, छोला रोड, पीएचक्यू, सिंकदरी सराय, देवकी नगर, करोंद हाउसिंग बोर्ड, टीला जमालपुरा, शिवनगर, ईदगाह हिल्स, वाजपेयी नगर, इन्द्रा नगर, बैरागढ़ रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन कॉलोनियों में नागरिकों ने अपने घर के सामने ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर उचित मूल्य पर सब्जी-भाजी खरीदी।

85 रूट में यह इलाके
बिट्टन मार्केट सब्जी मण्डी से 85 रूटों पर लोडिंग ऑटो से सब्जियां घर-घर भेजी गईं। इन रूटों में निगम के वार्ड 25, 26, 27, 29, 46, 30, 31 ,32, 51, 35, 42, 43, 45, 47, 48, 49, 50, 52, 58, 59, 69, 39, 40, 41, 70, 44, 52, 53, 54, 55, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 67 के अन्तर्गत कॉलोनियों/रहवासी क्षेत्रों में घर-घर सब्जी पहुंचाई गई। करोंद मण्डी और बिट्टन मार्केट सब्जी क्षेत्र से लोडिंग ऑटो से कॉलोनियों/क्षेत्रों में घर-घर पहुंचाई गई।