
कमीशन से बचने बाइक राइडर्स से मंगवा रहे खाना
भोपाल. ऑनलाइन फूड अब कुछ सस्ता पड़ने लगा है. दरअसल फूड सप्लाई स्टार्टअप-जोमैटो और स्विगी से फूड ऑर्डर के बाद कमीशन से बचने के लिए लोगों ने शॉर्टकट निकाल लिया है। इसके लिए वह रेपिडो, ओला और उबर द्वारा संचालित रेंट बाइक सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं। फूड लवर होटल रेस्टोरेंट के काउंटर पर टेलीफोन कर ऑर्डर बुक करवाते हैं। यहीं ऑनलाइन पैसे जमा करवाते हैं। एंड्रॉयड एप्लीकेशन एशियन के जरिए रेंट बाइक राइडर को संबंधित रेस्टोरेंट से लेकर अपने घर तक की लोकेशन देकर बुक कर लेते हैं। पार्सल रेडी होने पर रेंट बाइक राइडर पार्सल पिकअप कर बताए हुए पते पर पहुंचा जाता है। रेंट बाइक का किराया 10 से 15 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से निर्धारित है, जो सस्ता पड़ता है।
करोड़ों का कारोबार : रेपीडो अब उबर व भारतीय कंपनी ओला को पीछे छोड़ चुकी है। छोटी दूरी की यात्रा के लिए रेपीडो करीब 6 रुपए प्रति किलो मीटर का किराया वसूलती है। रेपीडो ड्राइवर को कुल बिल की राशि का 20 फीसदी कमीशन देती है। ओला व उबर भी 20 से 25 प्रतिशत कमीशन देते हैं।
ग्राहकों का डाटा बेचने का आरोप
ऑनलाइन बिजनेस करने वाली बाइक रेंट कंपनियां इसके पहले भी आरोपों में घिर चुकी हैं। कई राज्यों में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। मप्र सरकार ने भी कंपनियों से उपभोक्ता का डाटा सुरक्षित रखने के मामले में जानकारी मांगी है। बाइक टैक्सी सेवा का इस्तेमाल करने वाली कई महिला उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उन्हें ड्राइवर अश्लील कॉल करते हैं। साइबर धोखाधड़ी के लिए बाइक टैक्सी सेवा की एप्लीकेशन पर मांगी गई मंजूरी और यहां से डाटा लीक होने का भी आरोप लगा है।
एक हजार से ज्यादा होटलों से टाइअप
फूड सप्लाई स्टार्टअप एप्लीकेशन के जरिए शहर के 1000 से अधिक होटल एवं रेस्टोरेंट अलग-अलग हिस्सों में खाने के पैकेट के पार्सल भिजवाते हैं। इसके बदले कंपनियां टोटल बिल में एक निश्चित राशि कमीशन के तौर पर वसूलती हैं। उदाहरण के लिए 50 रुपए में मिलने वाला टमाटर सूप यदि ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो यह 12 रुपए अधिक में प्राप्त होगा। राशि ऑनलाइन जमा करनी होती है। शहर में 12 सौ से अधिक मोटरसाइकिल सवार फूड सप्लाई स्टार्टअप एवं इतनी ही संख्या में रेंट बाइक राइडर मौजूद हैं। वे यह काम कर देते हैं.
Published on:
08 Feb 2023 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
