20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिफाल्टर भाजपा विधायक की संपत्ति होगी कुर्क, 33 करोड़ की वसूली के लिए आदेश जारी

शिवराज सरकार  में पर्यटन मंत्री रहे एवं भोजपुर से विधायक  सुरेंद्र पटवा को बड़ा झटका लगा है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 29, 2019

bjp

भोपाल। शिवराज सरकार ( shivraj government ) में पर्यटन मंत्री ( mp Tourism Minister ) रहे एवं भोजपुर ( Bhojpurraisen ) से विधायक ( legislator ) सुरेंद्र पटवा को बड़ा झटका लगा है। इंदौर कलेक्टर ( indore collector ) ने उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बैंक ने 33.45 करोड़ रुपए नहीं चुकाने पर सुरेंद्र पटवा ( surendra patwa ) को विलफुल डिफाल्टर ( wilful defaulter ) घोषित किया था।

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। पांच साल पहले सुरेंद्र पटवा ने इंदौर की बैंक से 36 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इसके बाद थोड़ दिन तो वे किस्तें चुकाते रहे, लेकिन कुछ समय बाद लोन की किस्त चुकाना बंद कर दी। बैंक के कई बार नोटिस देने के बावजूद उन्होंने अब तक बैंक का लोन नहीं चुकाया है। बैंक ने सुरेंद्र पटवा को जानबूझकर लोन नहीं चुकाने पर विलफुल डिफाल्टर घोषित कर दिया था।

कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इंदौर के कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा की गिरवी रखी संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए। कोर्ट का कहना है कि गिरवी रखी गई संपत्ति को तुरंत बैंक को सौंप दी जाए। इस संबंध में कोर्ट ने मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, लसूड़िया मोरी देवास नाका और जमानतदार मेसर्स स्टार सिटी कंस्ट्रक्शन, सुरेंद्र पटवा, मोनिका पटवा, भरत पटवा, महेंद्र पटवा और फूलकुंवर बाई पटवा को संपत्ति को तुरंत बैंक को सौंपने के आदेश दिए।

Must Read
चुनाव से पहले बुरी खबर, शिवराज सरकार के मंत्री डिफाल्टर, बैंक के करोड़ों दबाए
Election 2018: डिफाल्टर मंत्री को फिर मिला टिकट, बैंक का नहीं चुकाया था करोड़ों रुपए

यह है पूरा मामला
-15 सितंबर 2014 को पटवा ने बैंक से 36 करोड़ का लोन लिया था।
-किस्ते नहीं चुकाई तो बैंक ने 2 मई 2017 को यह मामला एनपीए में डाल दिया।
-जुलाई 2017 को 33.45 करोड़ रुपए चुकाने के लिए पहला नोटिस जारी हुआ था।
-फिर भी लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने कलेक्टर कोर्ट में आवेदन दिया था।
-सुनवाई के बाद मामला डीआरटी में गया।
-डीआरटी ने लोन चुकाने के लिए कुछ मोहलत दे दी थी।
-इसके बावजूद भी पटवा एवं उनके परिवार ने लोन नहीं चुकाया।
-इसके बाद कंपनी ने पटवा को जानबूझकर लोन नहीं चुकाने पर विलफुल डिफाल्टर घोषित कर दिया था।