17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में ऐशबाग और बरखेड़ी का फासला कम कर देगा यह ओवर ब्रिज

एमपी की राजधानी भोपाल के लाखों वाशिंदों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उनकी एक परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो रही है। ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने की दिक्कत दूर करने के लिए अब फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। ऐशबाग फ्लाईओवर के साथ ही यह फुटओवर ब्रिज भी बनेगा। फ्लाईओवर के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
bridge14.png

भोपाल के लाखों वाशिंदों के लिए अच्छी खबर

एमपी की राजधानी भोपाल के लाखों वाशिंदों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उनकी एक परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो रही है। ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने की दिक्कत दूर करने के लिए अब फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। ऐशबाग फ्लाईओवर के साथ ही यह फुटओवर ब्रिज भी बनेगा। फ्लाईओवर के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है।

इससे न केवल कई किमी का फासला कम होगा बल्कि महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों की सहूलियत भी बढ़ जाएगी। अच्छी बात यह भी है कि ऐशबाग फ्लाईओवर का यह फुटओवर ब्रिज जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। एफओबी का निर्माण करीब 8 माह में पूर्ण हो जायेगा।

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ऐशबाग फाटक पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी के साथ फुटओवर ब्रिज का काम चालू कर दिया गया है। मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का यह देश में ऐसा पहला प्रयोग है।

ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ - ऐशबाग में फ्लाईओवर के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। इससे ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। उन्हें अब 1.5 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना होगा।

इसकी सीढिय़ां दोनों ओर से लगभग 17.0 मीटर लंबी एवं 1.80 मीटर चौड़ी रहेगी- इस फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई 10 फीट होगी। वहीं, इसकी लंबाई 60 मीटर रहेगी। पुल के डेक स्लैब की लंबाई 36.20 मीटर एवं 30 मीटर होगी। इसकी सीढिय़ां दोनों ओर से लगभग 17.0 मीटर लंबी एवं 1.80 मीटर चौड़ी रहेगी।