
संतनगर में नागरिकों की आवाजाही होगी आसान
भोपाल. राजधानी भोपाल में एक और ओवरब्रिज बनेगा. इस ओवी के साथ ही इलाके के करीब 2 लाख लोगों की आने—जाने की दिक्कत खत्म हो जाएगी. यह ओवरब्रिज संत हिरदाराम नगर रेलवे फाटक पर बनाया जाएगा. 23 करोड़ रुपए का ओवरब्रिज जल्द तैयार होगा। इसके लिए डेढ़ साल की समय सीमा तय की गई है.
इस ब्रिज के बनने से करीब दो लाख की आबादी को सीधेतौर पर लाभ मिलेगा- संत हिरदाराम नगर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का काम 20 फरवरी को शुरू कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने ब्रिज निर्माण की यह जानकारी दी। इस ब्रिज के बनने से थ्री इएमइ सेंटर, कैलाश नगर, पूजाश्री कॉलोनी, सीटीओ, साईंनगर कॉलोनी, खैरागढ़, दाता कॉलोनी के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी। इस ब्रिज के बनने से करीब दो लाख की आबादी को सीधेतौर पर लाभ मिलेगा। लोक निर्माण विभाग इसका निर्माण करेगा।
प्रस्तावित ओवरब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर रहेगी जबकि इसकी कुल 650 मीटर लंबाई होगी. ब्रिज 32 पिलर्स पर बनेगा जिसमें से 16 पिलर्स बैरागढ़ की ओर बनेंगे. ओवरब्रिज की 150—150 मीटर लंबाई की वॉल बनेगी.
ब्रिज का निर्माण डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा- इस ब्रिज से आमजन को आवाजाही की रूकावट से राहत मिलेगी. इसके अलावा बैरागढ़ का एकमात्र श्मशान घाट भी थ्री इएमइ सेंटर की ओर होने से कई बार फाटक पर अर्थी भी रूक जाती है, इससे यह स्थिति भी खत्म होगी। ब्रिज का निर्माण डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा।
ऐसा रहेगा ब्रिज
12 मीटर रहेगी चौड़ाई
650 मीटर लंबाई होगी
32 पिलर्स पर बनेगा ब्रिज
16 पिलर्स बैरागढ़ की ओर
150 150 मीटर लंबाई की वॉल बनेगी
Published on:
11 Feb 2023 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
