
paan ke totke
भोपाल। पान के पत्ते को हिंदू मान्यता के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है। पान के पत्ते का उपयोग भगवान का नमन करने के लिए किया जाता है। घरों में किसी भी शुभ कार्य के दौरान होने वाली पूजा के दौरान पान-सुपारी चढ़ाने की प्रथा पुरानी है। स्कंद पुराण के मुताबिक जिस समय देवताओं के द्वारा समुद्र मंथन किया जा रहा था उस दौरान भी पान के पत्ते का प्रयोग किया गया था। यहीं कारण है कि पूजा के समय पान के पत्ते का प्रयोग जरूर किया जाता है। बिना पान के पत्ते के किसी भी पूजा को सार्थक नहीं माना जाता है। शहर के ज्योतिषातार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि पान के कुछ उपाय को अपनाकर आप घर में सुख, समृद्धि और शांति ला सकते हैं। जानिए क्या हैं वे उपाय...
- हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को पान की बीड़ा चढ़ाया जाए तो हर तरह की मनोकमना पूरी होती है। ध्यान रखें कि इस बीड़े में केवल कत्था, सौंफ, गुलकंद, गुलकंद और खोपरे ही डले हों।
- घर में अगर किसी को भी नकारात्मक ऊर्जा ने घेर रखा है तो उस व्यक्ति को पान के पत्ते में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर खिला दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। बता दें कि पान के पत्ते को नकारात्मक उर्जा को दूर करके सकारात्मक उर्जा को बढ़ाने वाला पत्ता माना जाता है।
- अगर आपका कोई काम काफी लम्बे समय से रुका हुआ है और बहुत कोशिश करने के बाद भी पूरा नहीं हो रहा है तो आगे से जब भी उस काम को पूरा करने के लिए निकलें तो याद रखें कि जेब में एक पान का पत्ता जरूर रखें। ऐसा करने से आपके सारे काम पूरे हो जाएंगे।
- बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि सावन के महीने में भगवान शिव को पान का पत्ता चढ़ाने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। ध्यान रहे कि इस पान में किसी प्रकार की नशे वाली चीज न मिलाई गई हो।
- अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका कारोबार नहीं चल रहा है , किसी ने आपकी दुकान पर तंत्र-मंत्र का असर कराया है तो शनिवार प्रात: पांच पीपल के पत्ते और 8 पान के साबूत डंडीदार पत्ते लेकर उन्हें एक ही धागे में पिरोकर दुकान में पूर्व की ओर लटका दें। पांच शनिवार इस काम को करने के बाद इन पत्तों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपका रुका हुआ काम चलने लगेगा।
Published on:
03 Jul 2018 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
