
दर्दनाक सड़क हादसा : बेलगाम दौड़ते डंपर ने देवर भाभी को कुचला, भतीजी की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। अपने घर से एक व्यक्ति अपनी भाभी और भतीजी के साथ नौकरी के लिए निकला था। इसी बीच घर से 20 मीटर की दूरी पर ही सड़क के कट प्वाइंट पर तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में देवर - भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने कुछ किलो मीटर दूर तक पीछा किया। आगे जाकर डंपर का टायर फट गया, जिसके बाद डंपर को सड़क पर ही छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए रातीबड़ पुलिस ने बताया कि, 40 वर्षीय धनसिंह धानक पुत्र प्रहलाद सिंह धानक नीलबड़ में बरखेड़ी के पास रहता है। सोमवार की सुबह वो अपनी 45 वर्षीय भाभी पूजा बाई पत्नी नारायण सिंह धानक और 19 वर्षीय भतीजी के साथ घर से निकला था। वो भाभी और भतीजी को कॉलेज छोड़ने जा रहा था। दोनों एक निजी कॉलेज में सफाईकर्मी हैं। लेकिन, घर से 20 मीटर की दूरी पर ही सड़क पार करते समय सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि, देवर-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हुई है।
लोगों ने किया पीछा तो डंपर छोड़कर भागा चालक
मामले को लेकर विवेचना अधिकारी करोड़पति मिश्रा का कहना है कि, सड़क हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर को कुछ किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया। डंपर का टायर फट गया, जिससे वो रुक गया था। पुलिस ने डंपर जब्त कर जांच शुरू कर दी है। मर्ग कायम कर दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।
Published on:
17 Apr 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
