
पंचायत चुनाव 2022 : उम्मीदवारों को पद के हिसाब से जमा करनी होगी अलग अलग जमानत राशि
भोपाल. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मध्य प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस करते हुए निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया है। वैसे तो पंचायत चुनाव जून में ही पूरे किए जाने थे, लेकिन जिस तरह तीन चरणों में मतदानों की तारीखों का ऐलान हुआ है। उस हिसाब से चुनाव 14 जुलाई तक संपन्न होंगे।
चुनाव आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, संबंधित पदों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार 30 मई से नामांकन फॉर्म जमा कर सकते हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 6 जून सुनिश्चित की गई है। जबकि, 10 जून तक नाम वापसी के लिए उम्मीदवार को मौका दिया गया है। इसी के साथ चुनाव आयोग की ओर से उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म के साथ जमानत राशि भी जमा करनी होगी। आइये जानते हैं किस पद के लिए उम्मीदवार को नामांकन फॉर्म के साथ कितनी जमानत राशि जमा करनी होगी। जमानत जब्त होने पर उम्मीदवार की जमानत राशि भी जब्त कर ली जाएगी।
उम्मीदवार को नामांतरण फॉर्म के साथ जमा करनी होगी इतनी जमानत राशि
-जिला सदस्य के लिए उम्मीदवारी करने वाले सदस्य को नामांतरण फॉर्म के साथ 8000 रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी।
चुनाव आयुक्त ने किया ऐलान- एक झलक में
-चुनाव चिन्ह का आवंटन 10 जून की शाम को
चुनाव से जुड़ी खास बातें- एक झलक में
-जिला पंचायत सदस्य का परिणाम
Published on:
27 May 2022 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
