
भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीद्वारों को नामांकन पत्र ऑनलाइन दाखिल करने होंगे। निर्वाचन आयोग एक दो दिन में पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा करने वाला है, इसके बाद क्षेत्र में पंचायत चुनाव की लहर दौड़ पड़ेगी, इसको लेकर मध्यप्रदेश में तैयारियां भी अंतिम दौर में चल रही हैं। संभवता चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो जाएगी।
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार सोमवार को पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। इसी के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही चुनावी माहौल मध्यप्रदेश में शुरू हो जाएगा। संभवता मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान 30 दिसंबर से पूरे करा लिए जाएंगे। वैसे तो अधिसूचना जारी होने के बाद 30 से 45 दिन के अंदर चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करानी होती है। इसलिए निश्चित ही दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक चुनाव पूर्ण हो जाएंगे।
अधिकारियों को दिए नामांकन संबंधी दिशा-निर्देश
मध्यप्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग पूर्ण सी हो गई है। निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले नामांकन से संबंधित दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दे दिए हैं। इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीद्वारों को नामांकन पत्र ऑनलाइन भरने होंगे। जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में दस्तावेजों संबंधी दिशा निर्देश आधिकारियों को दिए हैं। ताकि नामांकन संबंधी प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना किसी को नहीं करना पड़े।
ऑनलाइन व ऑफलाइन जमा होंगे आवेदन
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत और जनपद पंचायत पद के लिए भरे जाने वाले नामांकन इस बार उम्मीद्वारों को ऑनलाइन भरने होंगे। चूंकि प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसलिए पोर्टल पर यह भी जानकारी दी जा रही है कि नामांकन भरने में कौन-कौन से दस्तावेज ऑनलाइन दर्शाने होंगे, हालांकि नामांकन ऑफलाइन भी भरे जा सकेंगे, सरपंच पद के लिए नामांकन ऑफलाइन ही जमा होंगे।
सुबह 10.30 से 05.30 तक होंगे आवेदन जमा
ऑनलाईन नामांकन एमपी ऑनलाइन के साथ ही लोक सेवा केंद्र के माध्यम से भरे जा सकेंगे, ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदकों को यह सब जानकारी भरनी होगी।आवेदकों को ऑनलाईन फार्म भरने की सुविधा प्रदान करने के लिए सुविधा केन्द्रों की स्थापना, निर्धारित शुल्क की जानकारी, प्रशिक्षण व्यवस्था , अभ्यर्थियों और रिर्टनिंग ऑफिसर द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी बताई जा रही है। आवेदक सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ऑनलाइन नामांकन जमा कर सकते हैं।
नामांकन भरने में यह दस्तावेज जरूरी
-अभ्यर्थी का शपथ पत्र
-प्रस्तावक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की पूरी जानकारी
-आपराधिक प्रकरणों की जानकारी
-चल-अचल संपत्ति का विवरण
-मोबाईल नंबर
-तदाता सूची का क्रमांक तथा प्रतिभूति निक्षेप राशि जमा करने की रसीद
-पारिवारिक जानकारी
-निर्वाचन कार्ड
-आधार कार्ड
एमपी में 313 जनपद पंचायत और 52 जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे
मध्यप्रदेश में 23 हजार 912 ग्राम पंचायत है, जिसमें करीब 313 जनपद पंचायत अध्यक्ष और 52 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे, जिसके तहत आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित होंगे ।
Published on:
21 Nov 2021 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
