21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर भी होगा समस्याओं का समाधान, दरबार लगाकर अर्जी पढ़ेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

धीरेेंद्र शास्त्री की होली की जबर्दस्त तैयारी, बागेश्वर धाम सरकार के साथ फूलों की होली खेलेंगे पीठाधीश्वर

less than 1 minute read
Google source verification
Bageshwar Dham

धीरेेंद्र शास्त्री की होली की जबर्दस्त तैयारी

भोपाल. होली की धूम शुरु हो गई है। देशभर की तरह एमपी में भी दो दिन होलिका दहन हो रहा है। रंगो का पर्व यानि धुलेडी 8 मार्च को ही मनाई जाएगी हालांकि कई जगहों पर धमाल मचने लगा है। इधर छतरपुर के बागेश्वर धाम में भी होली मनाने की जबर्दस्त तैयारी की जा रही है। यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री हर साल पूरे उत्साह के होली मनाते हैं। इस बार भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री परंपरागत तरीके से होली मनाएंगे।

हाल के दिनों में बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री खूब चर्चित हो गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति बढ़ी है लेकिन वे कई विवादों में भी रहे हैं। खासतौर पर उनके छोटे भाई पर एक दलित परिवार को धमकाने के आरोप पर एससी एसटी एक्ट लगने के बाद धीरेंद्र शास्त्री पर भी सवाल उठे। हालांकि उन्होंने अपने भाई की हरकतों से किनारा कर लिया था। अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में होली मनाने की तैयारियों में लगे हैं।

छतरपुर के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जाती है। यहां बागेश्वर धाम सरकार की विशेष पूजा के साथ होली की शुरुआत होती है। पहले बागेश्वर धाम सरकार के साथ फूलों की होली खेली जाती है। उन्हें गुलाल लगाया जाता है और प्रसाद के रूप में ठंडाई भी अर्पित की जाती है। बागेश्वर धाम की होली में बुंदेली परंपरा के अनुसार खूब फाग गाई जाती है।

होली के दिन यहां हजारों लोग जुटते हैं। खास बात यह है कि होली के दिन भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों की समस्याओं का समाधान बताते हैं। वे बागेश्वर धाम में बाकायदा दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं और उनका उचित उपाय बताते हैं। इसके लिए लाखों लोग अर्जी लगाते हैं जिनमें से कुछ की अर्जियों पंडित धीरेंद्र शास्त्री पढ़ते हैं।