भोपालPublished: Feb 20, 2023 06:31:49 pm
Faiz Mubarak
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मध्य प्रदेश सरकार से कुलास पत्र लिखकर मांग की है।
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते हालही में कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हालही में हुए आयोजनों के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से विशेष मांग कर दी है। कांग्रेस ने खुला पत्र लिखते हुए शिवराज सरकार से मांग की है कि, कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर घाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को समस्या निवारण मंत्रालय और धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय बनाकर दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर प्रदेश का विकास कराना चाहिए।