सीहोरPublished: Feb 20, 2023 04:54:35 pm
Faiz Mubarak
कुबेश्वर धाम पर जारी शिवमहापुराण कथा में फैली अव्यवस्थाओं पर बोलने वाले श्रद्धालुओं को पं. प्रदीप मिश्रा ने पुलिस की धमकी दे दी है।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले कुबेरेश्वर धाम पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की जा रही शिव महापुराण कथा के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर अब कुबेश्वर धाम आए श्रद्धालु किसी के सामने बोल भी नहीं सकेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुबेरेश्वर धाम में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में बताने वाले श्रद्धालुओं को व्यास पीठ से पुलिस की धमकी दे डाली है। शनिवार को अपनी कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, लोग आयोजन को फेल कराने की सजिशें रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने एक दिन पहले ही पांच महिला और पांच पुरुषों को आयोजन के संबंघ में बुराई करते हुए दबोचा है।