
भोपाल. प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक्सीडेंट हो गया है। सीहोर वाले पंडितजी के रूप में मशहूर पंडित प्रदीप मिश्रा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार उत्तराखंड के हरिद्वार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्होंने खुद इस दुर्घटना की खबर दी। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे कथा स्थल की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में कई बार पलटी खाने के बाद भी कार में सवार पंडित मिश्रा सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा इस समय हरिद्वार में हैं। वहां शिव महापुराण का आयोजन किया गया है जिसमें पंडित मिश्रा मुख्य कथा वाचक हैं. पंडित मिश्रा शिव महापुराण के इसी आयोजन में कथा सुनाने कथा स्थल की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे जिस कार में सवार थे वह सड़क पर दो बार पलटी खा गई।
कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद रास्ते में जा रहे लोग उनकी सहायता के लिए आगे आ गए. दो बार पलट जाने के बाद भी कार में सवार पंडित मिश्रा सहित सभी लोग सुरक्षित थे हालांकि कुछ साथियों को हल्की चोटें जरूर आई हैं। सुखद आश्चर्य की बात यह है कि इतने बड़े हादसे के बाद भी पंडित मिश्रा का मनोबल कम नहीं हुआ.
हादसे के बाद भी हरिद्वार में कथा स्थल पर पहुंचकर उन्होंने कथा शुरू कर दी। कथास्थल पर ही उन्होंने अपनी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की बात बताई और बाद में भी लोगों को खुदके कुशल होने की खबर दी।
गौरतलब है कि हाल ही में पंडित मिश्रा ने काफी ख्याति बटोरी है। रायसेन में शिवमहापुराण कथा में व्यास पीठ से उन्होंने शिव मंदिर का ताला खोलने की बात कही जिसकी देशभर में चर्चा हुई. करीब एक महीने पहले प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ से रो दिए थे। इनके आंसुओं से ऐसा राजनैतिक सैलाब उठा था कि जिला प्रशासन और सरकार के कदम हिल गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंडित मिश्रा को दंडवत किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फोन पर बात की। इतना ही नहीं भीड़ ज्यादा आने के कारण स्थगित कराई गई उनकी शिव महापुराण कथा फिर से शुरु कराई गई।
Published on:
15 Apr 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
