17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार बन रहा इतना बड़ा पंडाल, एमपी में 9 जून से शुरु होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

Pandit Pradeep Mishra Katha from June 9 in Mortakka

2 min read
Google source verification
Pandit Pradeep Mishra Katha from June 9 in Mortakka

Pandit Pradeep Mishra Katha from June 9 in Mortakka

Pandit Pradeep Mishra Katha from June 9 in Mortakka पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर सक्रिय हो चुके हैं। होली पर सिर पर चोट लग जाने के बाद उनके कार्यक्रम कुछ सप्ताहों के लिए केंसिल कर दिए गए थे। पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा दोबारा प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी तारतम्य में एमपी के ओंकारेश्वर के पास उनकी कथा आयोजित की गई है। पंडित प्रदीप मिश्रा यहां पूरे 7 दिनों तक कथा सुनाएंगे। कथा के लिए विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा ओंकारेश्वर के पास मोरटक्का में होगी। उनकी कथा 9 जून से प्रारंभ होगी और 15 जून तक चलेगी। इस प्रकार पूरे सात दिन तक कथा चलेगी। मोरटक्का में कोठी रोड पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : युवा बेटे को कंधा देते हुए बिलख उठे कलेक्टर, जबलपुर में भाई ने दी मुखाग्नि

पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में लाखों लोग आते हैं। यहां वे शिव महापुराण सुनाएंगे जिसमें रोज डेढ लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन भी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा है। खंडवा के कलेक्टर और एसपी ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर आयोजन समिति से बातचीत की और कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर और एसपी ने प्रमुख रूप से पेयजल और भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। आवागमन के संबंध में भी बात की। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।थापना में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। यहां राज परिवार की 26 एकड़ जमीन पर विशाल डोम और पंडाल बनाए गए हैं। यहां करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि इलाके में पहली बार किसी कथा के लिए इतना बड़ा पंडाल बनाया गया है।

9 जून से शुरु होनेवाली पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के लिए इलाके में जबर्दस्त उत्साह है। बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा अपने एक संकल्प के तहत कथा कर रहे हैं। उन्होंने सभी 12 ज्योतिर्लिंग तीर्थ क्षेत्रों में शिव महा पुराण कथा करने का संकल्प लिया है।