
Pandit Pradeep Mishra: महंगाई के जमाने में ज्यादातर लोग कर्ज से परेशान है। दिनभर मेहनत करने के बाद भी कर्ज की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप भी अगर कर्ज से परेशान है तो सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के उपायों की मदद से कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। उनका ये उपाय इन दिनों काफी चर्चा में है। जानिए क्या है ये उपाय……
एक चुटकी हल्दी और 2 हरी इलायची। दोनों इलाइची पर हल्दी का लेप लगा लें और अब दो आटे के दीपक लें और उसमें घी डालकर बाती लगा लें। अब पहला दीपक गणेशजी की प्रतिमा या चित्र के सामने ॐ गं गणपतये नमः: का जाप करते हुए प्रज्वलित करें। उसमें एक हरी इलायची भी अर्पित कर दें।
इस दौरान गणेशजी से कर्ज मुक्ति की कामना करें। अब तुलसी के गमले में थोड़ा सा गड्ढा करके दूसरी इलायची को दबा देना है और दूसरा दीपक उसी इलायची के ऊपर रखकर तुलसी माता के समक्ष ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: या ॐ महालक्ष्मी नमः: का 108 बार जाप करते हुए प्रज्वलित कर देना है। इस दौरान माता से धन समृद्धि की कामना भी करना है।
Published on:
02 May 2024 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
