23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडोखर सरकार ने बताया घर में क्यो आता है संकट…इस एक उपाय से लौट आएंगी खुशियां

क्या आपको भी लगता है कि आपके घर में हमेशा कुछ न कुछ परेशानियां बनी रहती हैं। ये परेशानियां छोटी नहीं बल्कि बड़ी मुश्किल लेकर आती हैं। मुश्किलों का ये पहाड़ पूजा-पाठ करने के बाद भी आपके घर-परिवार से दूर नहीं हो रहा है, तो ये खबर आपको इन मुश्किल दिनों से निजात दिला सकती है।

2 min read
Google source verification
pandokhar_sarkar_ne_bataya_sankat_dur_karne_ka_mantra.jpg

क्या आपको भी लगता है कि आपके घर में हमेशा कुछ न कुछ परेशानियां बनी रहती हैं। ये परेशानियां छोटी नहीं बल्कि बड़ी मुश्किल लेकर आती हैं। मुश्किलों का ये पहाड़ पूजा-पाठ करने के बाद भी आपके घर-परिवार से दूर नहीं हो रहा है, तो ये खबर आपको इन मुश्किल दिनों से निजात दिला सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं पंडोखर सरकार के बताए वो कारण जिनसे व्यक्ति का घर-परिवार संकटों से घिरा रहता है तथा उन्हें दूर करने के उपाय...

पंडोखर धाम महाराज पंडित गुरु शरण शर्मा का कहना है कि आजकल हम अपनी परम्पराओं के साथ ही धार्मिक रीतियों को भूलते जा रहे हैं। हमारे बीच से मंत्र लुप्त होते जा रहे हैं। पूजाएं लुप्त होती जा रही हैं। देवी-देवताओं को हम भूलते जा रहे हैं। न पूर्वजों को याद करते हैं और ना ही वंशावली हमें याद है... ये मनुष्य जनित यानी हमारे द्वारा की गई गलतियां हैं, जो हम पर संकट ला रही हैं।

ये भी पढ़ें :आने वाला है मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल बोर्ड रिजल्ट, जीएडी की गाइड लाइन जारी
ये भी पढ़ें : जीएडी फॉर्मूले के साथ जल्द आ रहा है ईएसबी का रिजल्ट, जाने 87:13 का कॉन्सेप्ट पर कैसे होगा आपका सेलेक्शन

कोरोना से नहीं लिया सबक

पंडोखर सरकार ने कहा कि हमने कोरोना काल से भी सबक नहीं सीखा। जबकि तब हमें देवी-देवता सब याद आ गए थे। लेकिन उस दौर के निकलने के बाद हम फिर से उसी ढर्रे पर आ गए हैं। पंडोखर सरकार ने कहा कि देखो कहीं ऐसा न हो कि दोबारा कोई नया कोरोना आ जाए, फिर आप पुकारोगे तो भी कोई देवी-देवता नहीं आएगा...

कभी नहीं आएगा संकट

पंडोखर सरकार ने बताया कि यदि आप देवी-देवताओं को पूजेंगे, पूर्वजों को याद रखेंगे, पितरों को याद रखेंगे, तो कभी आपको संकट छू भी नहीं पाएगा। घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली हमेशा बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें : बदलते मौसम में मॉम्स कर रहीं फूड इनोवेशन, बच्चों में इम्यूनिटी बूस्ट करने ट्राई करें ये रेसिपी
ये भी पढ़ें : सीएम के निर्देश... डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, इन हजारों पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती