
शहर के उपनगर कोलार में पानीपुरी की दावत
भोपाल। पानीपुरी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी भोपाल में पानीपुरी की मुफ्त दावत शुरू हो चुकी है. शहर के उपनगर कोलार में पानीपुरी की यह दावत दी जा रही है. यहां आज पानीपुरी बिल्कुल फ्री मिल रही है. दावत में शाम 6 बजे तक मुफ्त पानीपुरी खिलाई जाएगी. कोलार की आशीर्वाद कालोनी के अंचल गुप्ता अपनी बेटी की वर्षगांठ की खुशी में यह दावत दे रहे हैं. लोगों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के उद्देश्य से बेटी के पिता अंचल गुप्ता ने यह पहल की है.
पानीपुरी की दावत दोपहर 2 से प्रारंभ हुई जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. अंचल गुप्ता अपनी बेटी अनोखी के जन्मदिन के मौके पर 1 लाख 1000 पानी पुरी मुफ्त खिलाएंगे। इसके लिए उन्होंने बाकायदा निमंत्रण कार्ड छपवाकर लोगों को बांटते हुए इसका न्यौता दिया। बेटी पैदा होने की खुशी में भी गुप्ता ने लोगों को निशुल्क पानी पुरी खिलाई थीं। बीते साल उन्होंने 50 हजार पानीपुरी खिलाईं थीं जबकि इस बार वे एक लाख 1000 पानी पुरी खिलाने जा रहे हैं। इसके लिए कोलार बंजारी मुख्यमार्ग पर पानी पुरी के 25 स्टाल लगाए गए हैं और पानी पुरी खाने के लिए लोग कतार में लगे हुए हैं। अंचल गुप्ता कोलार मुख्यमार्ग बंजारी पर पानी पुरी का ही ठेला लगाते हैं।
पिछले साल आज ही के दिन यानि 17 अगस्त को बेटी होने की खुशी में गुप्ता ने लोगों को पानी पुरी खिलाते हुए समाज में बेटी बचाओ का पैगाम दिया था। उनके इस काम की लोगों ने भरपूर प्रशंसा की थी। विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गुप्ता की इस पहल की सराहना की थी। इस बार अंचल गुप्ता ने लोगों को कार्ड बांटकर बेटी के जन्मदिन की खुशियों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
अंचल गुप्ता की आमदनी का यही जरिया है। वे पानी पुरी बेचकर ही गुजारा करते हैं पर बेटी के बर्थडे पर लोगों को इसकी दावत दे रहे हैं। उनका कहना है कि कि आधुनिक समाज में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बेटियों को बोझ समझते हैं। ऐसे लोगों को बेटी बचाओ का संदेश देना ही इस दावत का मुख्य उद्देश्य है।
Updated on:
17 Aug 2022 03:45 pm
Published on:
17 Aug 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
