20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parvati bridge पार्वती का पुल डूबने से राजस्थान जाना-आना बंद, अमरगढ़ झरने में डूबा युवक

Parvati bridge पार्वती का पुल डूबने से राजस्थान जाना—आना बंद हो गया है। अमरगढ़ झरने में एक युवक डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है। इधर सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
sh.png

Parvati bridge एमपी में बारिश कहर बरपा रही है। तेज और लगातार बरसात के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। नदियां उफान पर हैं और पुल पुलिया पानी में डूब गए हैं। पार्वती का पुल डूबने से राजस्थान जाना—आना बंद हो गया है। अमरगढ़ झरने में एक युवक डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है। इधर सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एमपी में आज चार सिस्टम एक्टिव हैं जिनका पूरे प्रदेश में असर दिखाई देगा।

बुरहानपुर में एक दर्जन से ज्यादा गांव टापू बन गए हैं। इनमें अंबाड़ा गांव के सभी मकानों में पानी भर चुका है। यहां ताप्ती उफान पर है और अन्य सभी नदियों में भी जलस्तर बहुत ज्यादा हो चुका है। जिले में बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए हैं। जसौंदी में अंजनडोह नदी उफनाई है। इसपर बना तालाब ओवरफ्लो हो गया जिससे बाढ़ आ गई। यहां ताप्ती का हतनूर पुल पानी में डूब गया जिससे करीब एक दर्जन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है।

इधर श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर है। इसका जलस्तर तेजी से बढ़ा जिससे कई पुल पुलिया डूब चुके हैं। पार्वती पर बना पुराना पुल भी डूब चुका है जिससे राजस्थान से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। पार्वती पर एमपी को राजस्थान से जोड़ने वाला नया पुल बन रहा है लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है। पुराना पुल डूब जाने से यातायात बंद हो चुका है।

बुरहानपुर के साथ ही बैतूल में भी ताप्ती जोरदार उफान पर है। यहां की सभी बरसाती नदियों में भी खूब पानी बह है और कई जगहों पर बाढ़ आ गई। उज्जैन में भी शिप्रा उफान पर है। नर्मदापुरम के पास झरने में एक युवक डूब गया। शाहगंज के पास के अमरगढ़ झरने में नहाने आया युवक डूब गया। गोताखोर 29 साल के इस युवक की तलाश कर रहे हैं।