21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के चलते बड़ा फैसला : MP और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली यात्री बसें होंगी बंद, फिर बिगड़ रहे हैं हालात

एक बार फिर कोरोना संक्रमण में आई तेजी के चलते देश के सबसे अधिक संक्रमण फैलाव वाले राज्य यानी महाराष्ट्र से आने वाली सभी यात्री बसों का संचालन बंद करने का फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
news

कोरोना के चलते बड़ा फैसला : MP और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली यात्री बसें होंगी बंद, फिर बिगड़ रहे हैं हालात

भोपाल/ मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में आई तेजी के चलते देश के सबसे अधिक संक्रमण फैलाव वाले राज्य यानी महाराष्ट्र से आने वाली सभी यात्री बसों का संचालन बंद करने का फैसला लिया है। सीएम का ये आदेश 20 मार्च प्रभावी हो जाएगा। यानी 20 मार्च से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच आने-जाने वाली सभी परवहन बसें चलना बंद हो जाएंगी। हालांकि, अभी निजी वाहनों के आवागमन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।

पढ़ें ये खास खबर- MIG-21 क्रैश हादसा : नम आंखों के साथ शहीद ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई


सीएम ने बैठक में जारी किये आदेश

आपको बता दें कि, गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान सामने आया कि, संक्रमण की रफ्तार महाराष्ट्र से सटे जिलों में अधिक तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते सीएम ने यहां से आने वाली सभी परिवहन बसों के संचालन को बंद करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अलावा, सीएम ने 1 अप्रैल से 8वीं कक्षा तक स्कूल खोले जाने के फैसले को अगली बैठक में निर्णय लेने का फैसला किया है।

पढ़ें ये खास खबर- पुलिस अधिकारी सीख रहे हैं टकराव प्रबंधन, IIM में ले रहे 3 दिन का प्रशिक्षण


सीएम ने बताई परिवहन सेवा बंद करने की वजह

बैठक में सीएम ने कोरोना पर समीक्षा करने के बाद कहा कि, मध्य प्रदेश में आई कोरोना की दूसरी लहर पहली से कई गुना ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना की विस्फोटक स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के भी सरहदी जिलों में संक्रमण को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे में अगर फौरन ही इसपर नियंत्रण नहीं किया गया, तो इस बार प्रदेश में हालात पिछली बार के मुकाबले और भी घातक हो सकते हैं। ऐसे में दोनो राज्यों के बीच परिवहन बंद करने से संक्रमण के फैलाव में कमी आएगी। इसलिये दोनो राज्यों के बीच संचालित यात्री बसों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों के प्रशासन को इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दे दिए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- विधायक को गोली मारने की धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार, नाम बदलकर गुरुद्वारे में रह रहा था आरोपी


जिस घर में संक्रमित मिलेगा, उसे माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित किया जाएगा

बैठक में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि, संभावना जताई जा रही है कि, आगामी डेढ़ महीनों तक कोरोना के केसेज में बढ़ोतरी होगी। मौजूदा समय में भी संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 6 हजार के पार जा पहुंची है। ऐसे में कोरोना से निपटने के लिये प्रशासन अधिक सख्ती भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि, अब जिस घर में कोरोना से संक्रमत व्यक्ति पाया जाएगा, उस घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

किसान आंदोलन में बारात लेकर पहुंची दुल्हन - video