31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन पर चढ़ते वक्त गिरा यात्री, फरिश्ता बनकर रेलकर्मी ने बचाई जान, Video

Passenger Fell On Moving Train : यात्री की एक छोटी सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा साबित होने वाली थी। गनीमत रही मौके पर रेलकर्मी ने किसी फरिश्ते की तरह युवक को हादसे का शिकार होने बचा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Passenger Fell On Moving Train

चलती ट्रेन पर चढ़ते वक्त गिरा यात्री (Photo Source- Viral Video Screen Short)

Passenger Fell On Moving Train : मध्य प्रदेश में एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार होने से बच गया। यात्री की एक छोटी सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा साबित होने वाली थी, वो तो गनीमत रही मौके पर रेलकर्मी ने किसी फरिश्ते की तरह युवक हादसे का शिकार होने बचा लिया। इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात 22:40 बजे उस समय हुआ, जब गाड़ी नंबर-12155 भोपाल एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना होन के लिए चल पड़ी थी। इसी दौरान विदिशा में रहने वाले कपिल लीलानी चलती ट्रेन के पीछे दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे। ट्रेन के अंतिम छोर पर पहुंचते ही उन्होंने डिब्बे के हैंडल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर नीचे आ गिरे।

सामने आया घटना का CCTV

घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी ने दौड़कर कपिल को अपनी ओर खींचा, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आने से बच गए। वहीं, एक और बड़ी सतर्कता ट्रेन मैनेजर वैभव भारतीय ने दिखाते हुए, बिना समय गंवाए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस तरह लापरवाही बरतकर खुद की जान से खिलवाड़ कर चुके यात्री की जान बच गई।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट ने एमपी में बढ़ाई टेंशन, 6 मरीज एक्टिव फिर भी तैयारी बेहद सुस्त