30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए सुविधा, मोबाइल ऐप से बुक कर सकेंगे पार्किंग

- जल्द ही लांच किए जाएंगे तीन ऐप

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल। कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बढ़ते संक्रमण के बीच रेलवे ने यात्रियों को एक खुशखबरी दी है। अब अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे है और अपनी गाड़ी को स्टेशन पर खड़ा करना चाहते है तो आपको पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अब रेल यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले एडवांस में अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करने के लिए मोबाइल ऐप से बुकिंग कर सकेंगे। जिससे उनका स्टेशन में समय बर्बाद नहीं होगा। साथ ही साथ वेंडर के वैध होने की जानकारी दूसरा मोबाइल एप देगा। इस बारे में डीआरएम उदय बोरवणकर का कहना है कि जल्द ही ऐप लांच किए जाएंगे। ये ऐप यात्रियों की सुविधा के लिए डेवेलोप किए गए हैं।

इस ऐप की सहायता से भोपाल सहित रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर लोगों को अपने दो पहिया और चार पहिया को पार्किंग में खड़े करने के लिए ऐप की मदद ले सकेंगे। इसके लिए नया ऐप नया मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप में कोई भी यात्री स्टेशन पर अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करना चाहता है तो तारीफ, समय और स्टेशन डाल कर पहले से बुकिंग कर सकता है ।