चूंकि उनको पहले से ही पासपोर्ट जारी था, जिसकी डिटेल्स आवेदन में नहीं दी गईं थी, लिहाजा फाइल होल्ड गई। कंवर दास पासपोर्ट अदालत में पहुंचे और एफिडेविड पर अपने पुराने पासपोर्ट की पूरी कहानी बताई। इसके साथ ही उन्होंने डैमेज पासपोर्ट भी दिखाया, आखिरकार कंवर के पासपोर्ट आवेदन की फाइल प्रोसेस हुई।