9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मम्मी के बजाय नानी का नाम होगा पासपोर्ट में, जानें बदले हैं और कौन से नियम!

ब्रह्मा गायत्री मंदिर उज्जैन में रहकर पंडिताई करने वाले पंडित बुद्धि प्रकाश शास्त्री का मामला भी अलग तरीके का था। शास्त्री का मां का नाम शकुंतला बाई था और शास्त्री का नाम बकुल जोशी था। 10 साल की उम्र से ही वो  अपनी नानी-नाना के यहां रहते थे।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Dec 28, 2016

Passport

Passport

भोपाल। ब्रह्मा गायत्री मंदिर उज्जैन में रहकर पंडिताई करने वाले पंडित बुद्धि प्रकाश शास्त्री का मामला भी अलग तरीके का था। शास्त्री का मां का नाम शकुंतला बाई था और शास्त्री का नाम बकुल जोशी था। 10 साल की उम्र से ही वो अपनी नानी-नाना के यहां रहते थे। नानी पार्वती देवी ने बकुल को गोद लेने की इच्छा जताई और बकुल को कानूनी रूप से गोद ले लिया। इसके बाद बकुल का नाम बदलकर बुद्धि प्रकाश शास्त्री रख दिया गया।

शास्त्री ने जब वर्ष-2015 पासपोर्ट के लिए आवदेन किया तो दस्तावेजों में दो नाम थे और अडाप्टेशन को लेकर कोर्ट से प्राप्त डिक्री की कॉपी नहीं थी, लिहाजा फाइल होल्ड हो गई। पंडित शास्त्री मंगलवार को पासपोर्ट अदालत में कोर्ट डिक्री लेकर आए जिसके बाद उनकी फाइल प्रोसेस हो सकी। अब उनको जारी होने वाले पासपोर्ट पर मां (शकुंतला बाई) के नाम की जगह नानी (पार्वती देवी) का नाम पिं्रट होगा।

रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर मनोज कुमार राय ने बताया कि गुरुवार तक चलने वाली इस पासपोर्ट अदालत में 450 मामलों का निराकरण करना तय किया है। पहले दिन 82 आवेदक पहुंचे थे, इनमें से 63 आवदेकों के मामले निपटाए गए बाकी को डॉक्यूमेंट लाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया।

छीनाझपटी में फट गया पासपोर्ट
इंदौर के त्रिवेणी एक्सटेंशन में रहने वाले कंवर दास को अपने भाइयों से मिलने पाकिस्तान जाना था। जब बेटी को पता चला तो खुद को कमरे में बंद कर लिया। कंवर दास भयभीत हो गए और जाने का प्लान कैंसिल करने की बात कही, लेकिन बेटी को विश्वास नहीं हुआ। उसने दरवाजे के नीचे से ही पासपोर्ट मांगा। जब पासपोर्ट अंदर खींचा तो सिर्फ कवर ही हाथ आया, बाकी का हिस्सा बाहर रह गया। कंवर दास ने दिसम्बर 2015 में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया।

चूंकि उनको पहले से ही पासपोर्ट जारी था, जिसकी डिटेल्स आवेदन में नहीं दी गईं थी, लिहाजा फाइल होल्ड गई। कंवर दास पासपोर्ट अदालत में पहुंचे और एफिडेविड पर अपने पुराने पासपोर्ट की पूरी कहानी बताई। इसके साथ ही उन्होंने डैमेज पासपोर्ट भी दिखाया, आखिरकार कंवर के पासपोर्ट आवेदन की फाइल प्रोसेस हुई।

ये भी पढ़ें

image