
राजधानी की इस कॉलोनी में फ्लैट खरीदने से डर रहे लोग, जाने क्यों?
भोपाल/कटारा। बर्रई स्थित गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर में फ्लैट खरीदने वाले हितग्राहियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान होकर हिताग्राही पजेशन लेने के एक साल बाद भी फ्लैट बेचने का मन बना रहे हैं। कई फ्लैट मालिकों को प्रोपर्टी की ऑनलाइन खरीदफरोख्त करने वाली वेबसाइट पर फ्लैट का विज्ञापन भी दिया है।
भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने 160 करोड़ रुपए की लागत से बर्रई में गौरी शंकर कौशल विकास परिसर के नाम से आवासीय परिसर डेवलप किया है। यहां करीब 896 ईडब्ल्यूएस और 1080 एलआईजी फ्लैट बनाए गए हैं। बीते एक साल से यहां पजेशन की प्रक्रिया चल रही है। करीब 700 पजेशन हो गए हैं और 300 परिवार रहने पहुंच गए हैं। बीडीए ने मेंटेनेंस के नाम पर टू-बीएचके फ्लैट से 800 और वन बीएचके फ्लैट से 500 रुपए वसूल करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन सुविधाओं ने नाम पर अभी यहां पहुंचने के लिए एप्रोच रोड तक नहीं बनी है।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
गौरीशंकर कौशल विकास परिसर के 18 ब्लॉक में 32 लिफ्ट लगाई गई हैं। कुछ दिन पहले तक सभी लिफ्ट बंद थीं। रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो बिना बिजली मीटर कनेक्शन के सीधे तार डालकर लिफ्ट चालू कर शिकायत का निराकरण कर दिया, लेकिन लिफ्ट की सुविधा सभी ब्लॉक के रहवासियों को नहीं मिल रही है। लिफ्ट अधिकांश समय बंद रहती हैं।
प्रमुख समस्याएं
- बीडीए ने पार्क, कम्युनिटी हॉल बनाकर देने का वायदा किया था, लेकिन अभी नहीं बनाए हैं। पार्क की जगह बिल्डिंग के मलवे का ढ़ेर लगा हुआ है।
- पाइप लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त होने से रोज किसी ने किसी ब्लॉक की जल सप्लाई प्रभावित होती है।
- स्ट्रीट लाइट भी पूरी चालू नहीं है। 40 फीसदी बल्व बंद रहते हैं।
- पीछे की साइड में बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई है।
- बाउंड्रीवॉल और जमीन के बीच स्पेस इतना ज्यादा है कि जानवर और व्यक्ति आसानी से प्रवेश कर सकता है।
Published on:
19 Aug 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
